सरकारी नौकरी की तलाश में लगे युवाओं के लिए सीआरपीएफ (CRPF) सुनहरा अवसर लेकर आया है। अगर आप भी सीआरपीएफ में नौकरी की तलाश में हैं तो आपको ये मौका हाथ से नहीं जाने देना चाहिए। दरअसल, सीआरपीएफ कांस्टेबलों के पदों पर भर्ती करने जा रहे है जिसके तहत आवेदन मांगे गए है। इस भर्ती प्रकिया के तहत कुल 8911 पदों पर भर्ती की जाएगी। आइए जाने इस भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारियां।
1. इस प्रकार करें आवेदन – इन पदों पर आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसएससी (SSC) की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर जाकर ऑनलाइन अप्लाइ कर सकते हैं। आवेदन की प्रकिया शुरू हो गई है और आवेदन की अंतिम तिथी 30 नवंबर है।
2. इतनी चाहिए योग्यता – सीआरपीएफ द्वारा निकाली गई कांस्टेबलों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड / यूनिवर्सिटी से 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है।
3. आयु सीमा – इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
4. कितना मिलेगा वेतन – इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को वेतन के तौर पर रु. 21,700 से 69,100 रुपये दिया जाएगा।
5. कितना लगेगा आवेदन शुल्क – एससी, एसटी और महिला उम्मीदवारों को कोई शुल्क नहीं देना होगा और इसके अलावा अन्य उम्मीदवारों को 100 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा।