Friday, September 20, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलICC Women's T20 World Cup 2024 में डेब्यू को तैयार स्कॉटलैंड की...

ICC Women’s T20 World Cup 2024 में डेब्यू को तैयार स्कॉटलैंड की टीम, कैथरीन ब्राइस होगीं कप्तान

ICC Women’s T20 World Cup 2024: 3 अक्टूबर से शुरु होने वाले महिला T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड की टीम डेब्यू करने के लिए तैयार है। इसके लिए स्कॉटलैंड ने महिला टीम का एलान कर दिया है। ऑलराउंडर कैथरीन ब्राइस आगामी महिला T20 वर्ल्ड कप में स्कॉटलैंड का नेतृत्व करेंगी। जबकि उनकी बहन और विकेटकीपर बल्लेबाज़ सेरा ब्राइस टीम की उपकप्तान होंगी। गौरतलब है कि हाल ही में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने आगामी महिला टी20 विश्व कप के संशोधित कार्यक्रम की घोषणा की थी।

हाल ही में जारी किया गया शेड्यूल

आईसीसी के नए शेड्यूल के अनुसार भारतीय महिला टीम 6 अक्टूबर को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ेगी। आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 3 अक्टूबर से शुरू होगा। ग्रुप बी में दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड, वेस्टइंडीज, बांग्लादेश और स्कॉटलैंड शामिल हैं। टूर्नामेंट में हर टीम चार ग्रुप मैच खेलेगी। यह स्कॉटलैंड का पहला महिला T20 वर्ल्ड कप होगा और उनके दल में ऑलराउंडरों की भरमार है।

Women's T20 World Cup debutants Scotland name squad

3 अक्टूबर से होगा मैच का आगाज

बता दें कि टी20 विश्व कप 2024 का आयोजन यूएई में 3 अक्टूबर से 20 अक्टूबर तक किया जाएगा। दुबई और शारजाह में कुल 23 मैच खेले जाएंगे। इस टूर्नामेंट के लिए दो ग्रुप बनाए गए है, जिसमें हर ग्रुप से टॉप की दो टीमें 20 अक्टूबर को दुबई में होने वाले फाइनल से पहले 17 अक्टूबर और 18 अक्टूबर को सेमीफाइनल मैच खेलेगी। इस टूर्नामेंट में एक ऐसी टीम है, जो पहली बार टी20 विश्व कप खेलने उतरेगी।

टीम: कैथरीन ब्राइस (कप्तान), सारा ब्राइस (उपकप्तान), लोर्ना जैक-ब्राउन, अब्बी एटकेन-ड्रमंड, अबता मकसूद, सास्किया हॉर्ले, क्लो एबेल, प्रियानाज चटर्जी, मेगन मैककॉल, डार्सी कार्टर, आइल्सा लिस्टर, हन्ना रेनी, राचेल स्लेटर , कैथरीन फ़्जर, ओलिविया बेल।

ये भी पढ़ें: Women’s T20 World Cup 2024 बांग्लादेश में होना मुश्किल, एलिसा हीली ने बतायी वजह

- Advertisment -
Most Popular