Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
Homeगुजरातभाजपा ने वीरमगाम से दिया टिकट, इस सीट पर बीजेपी की डगर...

भाजपा ने वीरमगाम से दिया टिकट, इस सीट पर बीजेपी की डगर रही है कठिन

गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है। गुजरात में इस बार दो चरणों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। गुजरात में पहले चरण का मतदान 1 दिसंबर और दूसरे चरण का मतदान 5 दिसंबर को होगा। कांग्रेस छोड़कर भारतीय जनता पार्टी ज्वाइन करने वाले हार्दिक पटेल को भी बीजेपी ने टिकट दिया है। पार्टी ने उन्हें गुजरात की वीरमगाम विधानसभा सीट से टिकट दिया है। वे इस सीट से विधानसभा चुनाव लड़ेगे। इस सीट पर भारतीय जनता पार्टी के लिए डगर कठिन रही है। दरअसल, इस सीट पर भाजपा पिछले 10 वर्षो से चुनाव हार रही है। ऐसे में हार्दिक पटेल के कंधो पर बड़ी जिम्मेदारी आ गई है।

 

हार्दिक से उम्मीद

उन्हें इस सीट पर जीत दर्ज करने पड़ेगी तभी उनका गुजरात में राजनीतिक कद और बढ़ सकेगा। हार्दिक पटेल से भाजपा को उम्मीद है। गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर दी है जिसमें कई नए चेहरों को जगह मिली है। पहली सूची में पूर्व क्रिकेटर रविंद्र जडेजा को भी भारतीय जनता पार्टी ने टिकट दिया है। बात अगर इससे पहले 2017 में हुए गुजरात विधानसभा चुनाव की करे तो भाजपा ने वीरमगाम विधानसभा सीट से डॉ. तेजश्रीबेन दिलीप कुमार पटेल को टिकट देकर अपना उम्मीदवार बनाया था पर उन्हें कांगेस के उम्मीदवार से हार का सामना करना पड़ा था। इस बार भाजपा ने हार्दिक पटेल को इस सीट से उतारा है ताकि इस सीट पर जीत दर्ज की जाए। 8 दिसंबर को तय हो जाएगा की गुजरात की वीरमगाम सीट पर हार्दिक पटेल जीत दर्ज कर पाते हैं या नहीं क्योकि 8 दिसंबर को गुजरात विधानसभा चुनाव के नतीजे सामने आएंगे।

- Advertisment -
Most Popular