Jammu Kashmir Assembly Elections : भारतीय जनता पार्टी ने आगामी जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर बड़ी घोषणा की है. दरअसल, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय महामंत्री राम माधव और केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी को आगामी जम्मू -कश्मीर विधानसभा चुनाव के मद्देनजर चुनाव प्रभारी नियुक्त किया है. बता दे कि धारा 370 के बाद पहली बार जम्मू कश्मीर में विधानसभा चुनाव होने जा रहा है.
बात अगर जम्मू कश्मीर में होने वाले विधानसभा चुनाव की करें तो चुनाव आयोग के मुताबिक, जम्मू-कश्मीर की सभी 90 सीटों पर तीन चरणों- 18 सितंबर, 25 सितंबर और 1 अक्टूबर को मतदान होगा। चुनाव परिणाम 4 अक्टूबर को आएंगे। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक कश्मीरी प्रवासियों के लिए दिल्ली, जम्मू और उधमपुर में स्पेशल पोलिंग बूथ बनाए गए हैं.