Realme ने जब से भारत में कदम रखा है, भारत के मार्केट को बदल कर रख दिया। सस्ते फोन होने के चलते इसका मार्केट कैप्चर बहुत ज्यादा है। मिडिल क्लास फैमिली इस फोन का ज्यादा इस्तेमाल करती है क्यूंकि ये सस्ते होते है। इस सस्ते फोन में कई अच्छे फीचर और स्पेसिफिकेशन मिल जाते है। हाल ही में स्मार्टफोन ब्रांड Realme ने नंबर सीरीज के तहत अपने नए फोन Realme 10 4G को लॉन्च कर दिया है। इस फोन को ग्लोबली पेश किया गया है। Realme 10 4G को 50 मेगापिक्सल कैमरा सेटअप और 5,000mAh की बैटरी से लैस किया गया है। वहीं फोन के साथ फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट भी है।
Realme 10 4G की स्पेसिफिकेशन
- Realme 10 4G में 6.4 इंच की फुलएचडी प्लस सुपर एमोलेड डिस्प्ले मिलती है, जो (2400×1080 पिक्सल) रिजॉल्यूशन, 90Hz रिफ्रेश रेट, 360Hz टच सैंपलिंग रेट और 20: 9 आस्पेक्ट रेश्यो के साथ आती है।
- फोन एंड्रॉयड 12 आधारित Realme UI 3.0 के साथ आता है। डिस्प्ले के साथ NTSC कलर gamut और कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 की प्रोटेक्शन मिलती है।
- Realme 10 4G के साथ ऑक्टाकोर MediaTek Helio G99 प्रोसेसर का सपोर्ट मिलता है।
- फोन के साथ 8 जीबी तक LPDDR4x रैम और 256 जीबी तक की स्टोरेज का सपोर्ट मिलता है।
- Realme 10 4G के साथ डुअल कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा f/1.8 अपर्चर के साथ आता है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 2 मेगापिक्सल के साथ आता है। फोन में सेल्फी के लिए 16 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
- Realme 10 4G में 5000 mAh की बैटरी मिलती है, जो 33W फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 3.5 एमएम हेडफोन जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, माइक्रोएसडी कार्ड स्लॉट, वाई-फाई, ब्लूटूथ 5.1 और एनएफसी का सपोर्ट है।
- फोन में सिक्योरिटी के लिए साइड माउंटेट फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट भी है।
- फोन को क्लैश व्हाइट और रश ब्लैक कलर में पेश किया गया है।
- Realme 10 4G को पांच स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया गया है।