Recently updated on August 22nd, 2024 at 12:31 pm
Delhi Premier League: वेस्ट दिल्ली लायंस दिल्ली प्रीमियर लीग के लिए पूरी तरह से तैयार है। इसी बीच वेस्ट दिल्ली लांयस टीम के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा ने पूरी टीम के साथ केंद्रीय कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्री जयंत चौधरी से मुलाकात की। इस दौरान वेस्ट दिल्ली लायंस टीम की जर्सी का अनावरण केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी ने टीम के ऑनर डॉ.राजन चोपड़ा के साथ किया और पूरी टीम को आगामी क्रिकेट लीग के लिए शुभकामनाएं दी।
वेस्ट दिल्ली लायंस अपने पहले मैच के लिए तैयार
वेस्ट दिल्ली लांयस का पहले मैंच 18 अगस्त को है और टीम इसके लिए पूरी तरह से तैयार है। डीपीएल का आयोजन दिल्ली एवं जिला क्रिकेट संघ (डीडीसीए) कर रहा है। छह टीमों के टूर्नामेंट में 33 मैच होंगे, जिसमें 8 सितंबर को होने वाला फाइनल भी शामिल है। सभी मैच अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जाएंगे।
सीजन का पहला मैच 17 अगस्त को पूरानी दिल्ली 6 बनाम साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स से होगा। पहला मैच रात 8:30 बजे शुरू होगा जबकि बाकी मैच दोपहर 2:00 बजे और शाम 7:00 बजे खेले जाएंगे।
हाल ही में हुआ नए जर्सी का अनावरण | Delhi Premier League
बता दें कि बीते दिनों स्वतंत्रता दिवस के मौके पर गुरुवार को दिल्ली प्रीमियर लीग के पहले संस्करण के लिए वेस्ट दिल्ली लायंस ने अपनी टीम की नई जर्सी का अनावरण किया गया। इस कार्यक्रम में पूर्व दिल्ली से भाजपा सांसद डॉ. हर्ष मल्होत्रा, टीम के ऑनर डॉ. राजन चोपड़ा, नवीन शाहदरा दिल्ली से भाजपा जिला अध्यक्ष मनोज त्यागी,कोच मनोज प्रभाकर तथा अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे।
ये भी पढ़ें: DPL T20 Schedule: दिल्ली प्रीमियर लीग का शेड्यूल हुआ जारी,17 अगस्त को होगा मैच का आगाज