Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनDalljiet Kaur: दलजीत कौर ने साधा शालीन भनोट पर निशाना, बोलीं- ‘उन्हें...

Dalljiet Kaur: दलजीत कौर ने साधा शालीन भनोट पर निशाना, बोलीं- ‘उन्हें कोई दिलचस्पी नहीं’

Dalljiet Kaur: टीवी इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस दलजीत कौर इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। दलजीत अक्सर अपनी पर्सनल को लेकर लाइमलाइट में रही हैं। दलजीत कौर की पहली शादी टीवी एक्टर शालीन भनोट से हुई थी, इस शादी से उन्हें एक बेटा भी है।

वहीं बीते साल एक्ट्रेस ने निखिल पटेल संग दूसरी शादी की थी, लेकिन यह शादी भी बेहद दर्दभरी रही और ये शादी भी उनकी नहीं चल सकी। वहीं अब दलजीत ने हा अपने पूर्व पति शालीन भनोट पर निशाना साधा है। दरअसल, हाल ही में एक सोशल मीडिया यूजर ने दलजीत के एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर कमेंट कर इस कठिन समय में शालीन से संपर्क करने के लिए कहा।

Dalljiet Kaur

दलजीत ने साधा शालीन पर निशाना

दलजीत कौर ने यूजर के इस कमेंट पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि शायद वह बहुत बिजी होंगे। दलजीत कौर ने लिखा, ‘उन्होंने न तो कोई संदेश भेजा है और न ही संपर्क किया है। मुझे नहीं लगता कि उन्हें यह जानने में कोई दिलचस्पी है कि उनके बेटे के साथ क्या हुआ होगा। वह शायद बहुत व्यस्त होंगे।’

दलजीत कौर की शादी पहले अभिनेता शालीन भनोट के साथ हुई थी। दोनों की मुलाकात शो ‘कुलवधू’ के सेट पर हुई थी। इसके बाद दोनों एक-दूसरे से प्यार करने लगे थे। उन्होंने 2009 में शादी की थी, लेकिन 2015 में दलजीत पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाने के बाद दोनों अलग हो गए थे। दलजीत और शालीन का एक बेटा भी है, जिसका नाम जेडन है। दोनों के अलग होने के बाद उनका बेटा दलजीत के साथ रहता है।

ये भी पढ़ें: Vivek Agnihotri: विवेक अग्निहोत्री ने पहलवान विनेश फोगाट की टीम के लिए की जांच की मांग, बोलें- ‘किसी को तो कीमत चुकानी होगी’

Dalljiet Kaur

बीते साल की थी निखिल पटेल संग शादी

दलजीत कौर और निखिल पटेल मार्च 2023 में शादी के बंधन में बंधे। हालांकि, दोनों ने इस साल की शुरुआत में यानी शादी के 10 महीने बाद तलाक के लिए अर्जी दी। निखिल ने भी मई में अपने अलगाव की पुष्टि की थी। अलग होने के बाद अभिनेत्री आए दिन सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर निखिल पर आरोप लगाती रहती हैं।

पिछले हफ्ते दलजीत कौर ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर निखिल पर धोखा देने का आरोप लगाया था। अभिनेत्री ने लिखा, ‘अब मुझे पता है कि विश्वास और वफादारी, प्यार और सम्मान, एकजुटता और प्रतिबद्धता जैसी कोई चीज नहीं थी। यह सब शुरू से ही संख्याओं के बारे में था और वफादारी कभी भी नहीं थी।’

- Advertisment -
Most Popular