Thursday, September 19, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनEmraan Hashmi: राजकुमार राव की प्लास्टिक सर्जरी पर इमरान हाशमी ने दिया...

Emraan Hashmi: राजकुमार राव की प्लास्टिक सर्जरी पर इमरान हाशमी ने दिया रिएक्शन, बोलें- ‘हर कोई पोस्टर बॉय दिखना चाहता है’

Emraan Hashmi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर इमरान हाशमी आए दिन सुर्खियों में छाए रहते हैं। इंडस्ट्री में इमरान अपने किसिंग सीन्स के लिए बेहद मशहूर हैं। इमरान ने अपनी एक्टिंग के दम पर इंडस्ट्री में एक खास जगह बनाई हैं। इस इंडस्ट्री में, जहां कई सितारे एक या दो फिल्मों के बाद गायब हो जाते हैं, इमरान पिछले दो दशकों से इस इंडस्ट्री में बनें हुए हैं।

वहीं हाल ही में इमरान ने राजकुमार राव की प्लास्टिक सर्जरी की अफवाह पर अपना रिएक्शन दिया हैं। एक्टर ने इस बात पर हंसते हुए कहा, ‘हां’ और फिर चेहरा ढक लिया।

gffgfgghggyyyjhjhhjhj

प्लास्टिक सर्जरी को लेकर बोलें इमरान

हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान इमरान हाशमी ने कहा, ‘यह एक सच्चाई है। मेरा मतलब है, कॉस्मेटिक बिजनेस। केवल इंडस्ट्री में ही नहीं, बल्कि यह एक ऐसी चीज है, जिसकी मार्केटिंग उन्होंने बहुत अच्छे से की है। हर कोई पोस्टर बॉय या गर्ल की तरह दिखना चाहता है।

खूबसूरती की यही पहचान बन गई है, है न? आप खुद को उसी के अनुसार ढालना चाहते हैं। क्योंकि यही वो चीज है, जिसे प्यार मिलता है और आप अपने बारे में अच्छा महसूस करते हैं। कॉस्मेटिक सर्जरी की बात करें तो, अगर आप सोच रहे हैं तो मैंने कोई सर्जरी नहीं करवाई है।’

इस साल की शुरुआत में राजकुमार राव की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी। इस तस्वीर में उनकी ठोड़ी लंबी दिखाई दे रही थी। इस तस्वीर पर नेटिजन्स को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या राजकुमार ने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है। हालांकि, राजकुमार राव ने वायरल तस्वीर को नकली बताते हुए ये स्पष्ट किया कि उन्होंने सर्जरी नहीं करवाई है।

ये भी पढ़ें: Pankaj Tripathi: पेड पीआर ट्रेंड पर पंकज त्रिपाठी ने कसा तंज, बोलें- ‘इससे कुछ भी हासिल नहीं होगा’

tffgghhuhuiu

नहीं करवाई राजकुमार राव ने सर्जरी | Emraan Hashmi

अपनी सर्जरी के बारें में बात करते हुए राजकुमार राव ने कहा था, ‘अगर आपने वह तस्वीर देखी है, तो वह मेरी तरह बिल्कुल भी नहीं दिखती। यह वाकई मजेदार था, क्योंकि यह मैं नहीं हूं। मुझे लगता है कि किसी ने शरारत की है। यह छेड़छाड़ करके बनाई गई तस्वीर है। लोग प्लास्टिक सर्जरी जैसे बड़े-बड़े शब्दों का इस्तेमाल कर रहे थे। मगर मैंने कभी सर्जरी नहीं करवाई।’

- Advertisment -
Most Popular