Thursday, November 28, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीOppo A3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

Oppo A3x 5G भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

Oppo A3x 5G: ओप्पो ने अपने भारतीय ग्राहकों के लिए Oppo A3x 5G लॉन्च कर दिया है। फोन में कई शानदार फीचर्स दिए गए हैं। फोन में 6.67 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले, MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5100एमएएच की बैटरी दी गई है। फोन की शुरुआती कीमत 13 हजार रुपये से कम रखी गई है। अगर आप भी 12-13 हजार रुपये के बजट में एक नया फोन खरीदने का प्लान बना रहे हैं तो ओप्पो का न्यूली लॉन्च फोन आपको पसंद आ सकता है।

Oppo A3x 5G के फीचर्स

इसमें 6.67 इंच का LCD HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस पर 1604 × 720 का पिक्सल रिजॉल्यूशन, 120Hz रिफ्रेश रेट, का सपोर्ट मिल जाता है। परफार्मेंस की बात करें तो Oppo A3x 5G मोबाइल में MediaTek Dimensity 6300 SoC प्रोसेसर दिया गया है। जबकि ग्राफिक्स के लिए 1072 मेगाहर्ट्ज पर क्लॉक किए गए माली G57 MC2 GPU के साथ जोड़ा गया है। डाटा को स्टोर करने के लिए ओप्पो के इस फोन में 4GB LPDDR4X RAM, 4GB एक्सटेंटेड RAM और 128GB तक eMMC 5.1 इंटरनल स्टोरेज से लैस है। Oppo A3x 5G मोबाइल Android 14 आधारित ColorOS 14.0.1 पर काम करता है।

Oppo A3x 5G Launched: ओप्पो लाया वॉटरप्रूफ स्मार्टफोन, 13 हजार रुपये से कम है शुरुआती दाम - Oppo A3x 5G Launched In India Check Price And Specifications

Oppo A3x 5G का कैमरा | Oppo A3x 5G

कैमरा सेटअप की बात करें तो OPPO A3x 5G में डुअल रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एक 32MP का मेन सेंसर है। ओप्पो फोन को कंपनी 8MP मेन, 2MP पोर्ट्रेट लेंस और 5MP फ्रंट कैमरा के साथ लाया गया है। फ्रंट कैमरा Video, Photo, Portrait, Night, Pano, Time-lapse, Sticker, Extra HD मोड के साथ आता है। वहीं, पावर बैकअप के लिए ओप्पो फोन को कंपनी 5100mAh की पावरफुल बैटरी और 45W SUPERVOOC चार्जिंग फीचर के साथ लाई है।

Oppo A3x 5G की कीमत | Oppo A3x 5G

कीमत की बात करें तो Oppo A3x 5G को भारत में दो मेमोरी वैरियंट में लॉन्च हुआ है। डिवाइस के बेस मॉडल 4GB रैम+64GB स्टोरेज की कीमत मात्र 12,499 रुपये है। वहीं, टॉप मॉडल 4GB रैम +128GB ऑप्शन केवल 13,499 रुपये का है। यह स्टारी पर्पल, स्पार्कल ब्लैक और स्टारलाइट वाइट जैसे तीन कलर्स में आया है। फोन की सेल 7 अगस्त से ओप्पो वेबसाइट और अन्य रिटेल आउटलेट्स पर शुरू होगी। ऑफर के तहत ग्राहकों को 10 प्रतिशत इंस्टेंट बैंक कैशबैक मिलेगा। इसके साथ 6 महीने की नो-कॉस्ट EMI ऑप्शन भी दिया जाएगा।

ये भी पढ़ें: Oppo K12x 5G भारत में हुआ लॉन्च, देखें फीचर्स और कीमत

- Advertisment -
Most Popular