Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलSwapnil Kusale: कौन हैं ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शूटर स्वप्निल...

Swapnil Kusale: कौन हैं ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले

Swapnil Kusale: Paris Olympics 2024 के छठे दिन की शुरुआत भारत के लिए काफी शानदार रहा है। आज भारत को तीसरा मेडल मिला है। भारत को ये मेडल शूटर स्वप्निल कुसाले ने 50 मीटर एयर राइफल में दिलाया है। कुसाले ने आठ निशानेबाजों के फाइनल में 451.4 का कुल स्कोर बनाया और एक समय छठे स्थान पर रहने के बाद एलिमिनेशनल राउंड में तीसरे स्थान पर रहे। बता दें कि भारत के लिए अब तक के तीनों पदक निशानेबाजी स्पर्धाओं में आए हैं और तीनों ही ब्रांज मेडल आए हैं।

स्वप्निल कुसाले का जन्म

स्वप्निल कुसाले किसान पृष्ठभूमि से आते हैं। उनका जन्म 6 अगस्त 1995 को महाराष्ट्र के कोल्हापुर के पास कम्बलवाड़ी गाँव में हुआ था। वह 29 वर्षीय खिलाड़ी हैं। 2012 से अंतरराष्ट्रीय स्पर्धाओं में भाग ले रहे हैं, लेकिन पेरिस खेलों में ओलंपिक में पदार्पण करने के लिए उन्हें 12 साल और इंतजार करना पड़ा।

Swapnil Kusale: कौन हैं ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले

निशानेबाजी में स्वप्निल का सफर 2009 में शुरू हुआ जब उनके पिता ने उन्हें महाराष्ट्र के प्राथमिक खेल कार्यक्रम क्रीड़ा प्रबोधिनी में उनका दाखिला दिलाया। एक साल के अभ्यास के बाद, कुसाले ने निशानेबाजी को अपने खेल के रूप में चुना। उनके समर्पण और प्रतिभा को जल्द ही पहचान मिली और 2013 में उन्हें लक्ष्य स्पोर्ट्स से स्पॉन्सरशिप मिला।

धोनी को आदर्श मानते हैं स्वप्निल कुसाले |Swapnil Kusale

स्वप्निल कुसाले पूर्व भारतीय कप्तान महेन्द्र सिंह धोनी को अपना आदर्श मानते हैं। यह इसलिए भी क्योंकि स्वप्निल भी उनकी तरह रेलवे टिकट कलेक्टर हैं। वह बताते हैं कि उन्होंने माही की लाइफ पर बनी फिल्म एमएस धोनी; अनटोल्ड स्टोरी कई बार देख चुके हैं।

Swapnil Kusale: कौन हैं ओलंपिक में ब्रॉन्ज मेडल जीतने वाले शूटर स्वप्निल कुसाले

स्वप्निल कुसाले ने अपने इंटरव्यू में बताया कि वह निशानेबाजी में किसी खास खिलाड़ी से प्रेरणा नहीं लेते हैं, लेकिन बाकी खेलों में धोनी मेरे पसंदीदा हैं। मेरे खेल में शांतचित रहने की जरूरत है और वह भी मैदान पर शांत रहते थे, वह भी कभी टीसी थे और मैं भी हूं।

शूटर स्वप्निल की शानदार उपलब्धियां | Swapnil Kusale

स्वप्निल की उपलब्धियां काफी शानदार है। विश्व चैम्पियनशिप कायरो (2022) में भारत के लिए ओलंपिक 2024 का कोटा जीतकर चौथे स्थान पर रहे। एशियाई खेल 2022 में टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता। विश्व कप, बाकू (2023) में मिश्रित टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक और व्यक्तिगत में दो रजत पदक हासिल किये। इसके अलावा विश्व चैम्पियनशिप में टीम स्पर्धा में कांस्य पदक जीता। 2021 वर्ल्ड कप (नई दिल्ली) में टीम स्पर्धा में गोल्ड मेडल जीता।

ये भी पढ़ें: MS Dhoni ने बताया अपना फेवरेट बॉलर, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

- Advertisment -
Most Popular