SL vs IND 2nd T20: रविवार को पल्लेकेले इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले गए दूसरे टी-20 इंटरनेशनल में भारत ने श्रीलंका को सात विकेट से हराकर सीरीज को अपने नाम कर लिया है। भारत ने तीन मैच की सीरीज में 2-0 की अजेय बढ़त बना ली। अब 30 जुलाई को होने वाले तीसरे मैच में श्रीलंकाई टीम अपनी इज्जत बचाने उतरेगी। मैच की बात करें तो भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम अपने नौ विकेट खोकर 161 रन बनाने में कामयाब रही। लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम जैसे ही मैदान पर उतरी, तीन गेंद बाद ही तेज बारिश के चलते मैच रोकना पड़ा। मौसम ठीक होने और मैदान सूखने के बाद जब मुकाबला दोबारा शुरू हुआ तो भारत को 45 गेंदों पर 72 रन का संशोधित लक्ष्य मिला, जिसे हासिल करने में भारत को ज्यादा मुश्किल नहीं हुई।
पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका की टीम
पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद मेजाबन टीम की इस बार शुरुआत अच्छी नहीं रही। कुसल मेंडिस (10) रन बनाकर पवेलियन लौट गए। ऐसे में कुसल परेरा (53) ने एक छोर थामा, लेकिन दूसरे छोर से उनका साथ नहीं मिला। अगर कमिंदु मेंडिस (26) को कुछ हद तक छोड़ दिया जाए, तो उसका मिड्ल और लो ऑर्डर इस बार भी चरमरा गया। पहले 10 ओवर में 80 रन बनाने के बावजूद श्रीलंकाई टीम बड़ा स्कोर नहीं बना सकी और आखिरी 10 ओवर में 81 रन ही बन सकी। हार्दिक पंड्या ने दो ओवर में 23 रन देकर दो और रवि बिश्नोई ने चार ओवर में 26 रन देकर तीन विकेट लिए।
लक्ष्य का पीछा करते हुए भारतीय टीम
बारिश के ब्रेक के बाद भारत को दूसरा टी20 मैच जीतने के लिए 45 गेंदों पर 72 रन का लक्ष्य मिला, जबकि पावर-प्ले 2 ओवरों का तय गिया गया था। संशोधित लक्ष्य 8 ओवरों में 78 रनों का था। लेकिन बारिश आने से पहले तीन गेंदों का खेल होने के कारण यह घटकर 45 गेंदों पर 72 रन रह गया। भारतीय ओपनर ने तेज शुरुआत की। यशस्वी जायसवाल लय में दिखे और ताबड़तोड़ रन बनाना जारी रखा।
हालांकि, ओपनिंग करने आए संजू सैमसन बिना खाता खोल पवेलियन लौट गए। जायसवाल के आउट होने के बाद सूर्या और हार्दिक ने स्विप शॉट्स से खूब बाउंड्री बटोरी। ऋषभ पंत दो गेंद में दो रन बनाकर नाबाद रहे। इस तरह से टीम इंडिया ने आसानी से जीत दर्ज कर ली।
ये भी पढ़ें: IND vs SL T20I: आज से हो रही है भारतीय क्रिकेट के एक नए युग शुरुआत, सूर्या और गंभीर के ऊपर दारोमदार