Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKalki 2898 AD: रिलीज के पहले दिन ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स...

Kalki 2898 AD: रिलीज के पहले दिन ‘कल्कि 2898 एडी’ ने बॉक्स ऑफिस पर उड़ा दिया गर्दा, साल की सबसे बड़ी ओपनर बनीं प्रभास की फिल्म

Kalki 2898 AD: फिल्म इंडस्ट्री के बेहतरीन एक्टर प्रभास की फिल्म कल्कि 2898 एडी बीते दिन यानी 27 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। इस फिल्म में प्रभास के साथ बेहतरीन एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और सदी के महानाय अमिताभ बच्चन लीड रोल में नजर आ रहें हैं।

फिल्म का क्रेज दर्शको के सिर पर इस कदर चढ़ा हुआ है कि इसकी पहले दिन के लिए बंपर एडवांस बुकिंग हुई थी। वहीं सिनेमाघरों में दस्तक देने के बाद ‘कल्कि 2898 एडी’ बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया हैं। वहीं अब फिल्म के ओपनिंग डे की कमाई के आंकडे सामने आ गए हैं। चलिए जानते है ‘कल्कि 2898 एडी ने रिलीज के पहले दिन कितने करोड़ की कमाई की हैं।

FVBFBGB

पहले दिन किया इतने करोड़ का कारोबार |Kalki 2898 AD|

‘कल्कि 2898 एडी’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म थी और इस साइंस फिक्शनल फ्यूचरिस्टिक फिल्म का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे.फाइनली ये फिल्म इस गुरुवार को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है और इसे दर्शकों से पहले दिन बेहद शानदार रिस्पॉन्स मिला है। इसी के साथ ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन ही इतिहास रच दिया है।

 

साथ ही ‘कल्कि 2898 एडी’ ने ओपनिंग डे पर कई बड़ी फिल्मों को भी धूल चटा दी है। वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं। एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की महाबंपर ओपनिंग की है।

NGFGBFBGBGF

ये भी पढ़े: Nana Patekar: संजय लीला भंसाली संग अपने मतभेदों को लेकर बोलें नाना पाटेकर, कहा- ‘फिल्में आती-जाती रहती हैं…..’

साल की सबसे बड़ी ओपनर फिल्म बनीं ‘कल्कि 2898 एडी’  |Kalki 2898 AD|

‘कल्कि 2898 एडी’ ने रिलीज के पहले दिन 95 करोड़ की महाबंपर ओपनिंग की है। इस फिल्म पर पहले दिन नोटों की जमकर बरसात हुई है और इसने बॉक्स ऑफिस का सूखा भी खत्म कर दिया है। इसी के साथ ये फिल्म साल 2024 की सबसे बड़ी ओपनर भी बन गई है। दरअसल इस फिल्म ने ऋतिक रोशन की साल 2024 के शुरुआत में रिलीज हुई ‘फाइटर’ की पहले दिन की कमाई 22.5 करोड़ का रिकॉर्ड ब्रेक कर दिया है। बता दें कि कल्कि 600 करोड़ के बजट में बनी फिल्म है।

- Advertisment -
Most Popular