T20 World Cup 2024: 27 जून को अफगानिस्तान बनाम साउथ अफ्रीका के बीच खेले गए टी20 विश्व कप 2024 के पहले सेमीफाइनल में अफ्रीका ने बाजी मारते हुए फाइनल में प्रवेश कर लिया है। इसके साथ ही अफ्रीकी टीम ने अपने पर लगा ‘चोकर्स’ के दाग को भी हटाया है। साउथ अफ्रीका की टीम एक मजबूत टीम है, लेकिन टीम का अतीत अच्छा नहीं रहा। इससे पहले 7 बार साउथ अफ्रीका की टीम फाइनल में पहुंचने में चूकी। आइए देखते हैं किस किस साल ये टीम चोक की है।
पहली बार फाइनल में जगह बना पाई है साउथ अफ्रीका
साउथ अफ्रीका की टीम (1992, 1999, 2007, 2009, 2014, 2015, 2023, 2024) में सेमीफाइनल में पहुंची, लेकिन छह बार उन्हें हार का सामना करना पड़ा। साल 1999 में ऑस्ट्रेलिया-साउथ अफ्रीका के बीच खेला गया सेमीफाइनल मैच टाई हो गया था। गौरतलब है कि हमेशा से ये टीम काफी मजबूत टीम मानी जाती है। चाहे वह टी20 हो, वर्ल्ड कप हो या टेस्ट टीम हो, सभी जगह ये टीम पन्नों पर काफी मजबूत दिखाई देती है लेकिन बाद में ये टीम फाइनल में प्रवेश करने से चुक जाती थी।
अफगानिस्तान के बल्लेबाजों ने नहीं बनाए रन
मैच की बात करें तो त्रिनिदाद में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए अफगानिस्तान की टीम 11.5 ओवरों में अपने सभी विकेट खोते हुए 56 रन बनाने में कामयाब हुई थी। इस छोटे से लक्ष्य का पीछा करते हुए 8.5 ओवर में एडन मार्करम की टीम ने लक्ष्य हासिल किया। अब साउथ अफ्रीका की टीम 29 जून को फाइनल में खेलेगी जहां दूसरी टीम भारत या इंग्लैंड हो सकता है। देखना होगा कि दूसरे सेमीफाइनल मैच से कौन सी टीम फाइनल में जगह बना पाती है।
ये भी पढ़ें T20 World Cup 2024: एक्टिंग या क्रैंप, गुलबदीन नायब पर लगे आरोप