Chandu Champion: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने माने एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। हाल ही में इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक दी। हालांकि फिल्म के बॉक्स ऑफिस पर पहले दिन की कमाई के नतीजे कुछ खास नहीं रहें, लेकिन फिल्म ने अपने पहले वीकेंड पर कमाई में जबर्दस्त उछाल देखने को मिला है। हालांकि, फिल्म का बजट काफी ज्यादा है, जिसकी वजह से इसे हिट होने के लिए लंबी दूरी तय करनी है। चलिए यहां जानते हैं ‘चंदू चैंपियन’ ने रिलीज के बाद अपने पहले सोमवार को कितने करोड़ की कमाई की हैं।
सोमवार को चंदू चैंपियन को किया इतने करोड़ का कारोबार
आपको बता दें कि ‘चंदू चैंपियन’ साल 2024 की मच अवेटेड फिल्म थी। काफी बज के बाद फाइनली ये फिल्म सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। इस फिल्म के लिए कार्तिक आर्यन ने खूब मेहनत की थी। वहीं फिल्म में कार्तिक ने भी एक बार फिर अपनी दमदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया है।
हालांकि काफी प्रमोशन और बज के बाद भी ‘चंदू चैंपियन’ की शुरुआत थोड़ी धीमी रही फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख रुपये के साथ ओपनिंग की थी।
दूसरे दिन यानी शनिवार को फिल्म ने सात करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था।वहीं, तीसरे दिन फिल्म ने अच्छे उछाल के साथ नौ करोड़ 75 लाख रुपये का कलेक्शन किया। सोमवार को छुट्टी होने के बाद भी यह फिल्म उतना अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सकी। चौथे दिन फिल्म ने चार करोड़ 75 लाख रुपये बटोरे। इसके साथ ही फिल्म की कुल कमाई 26.26 करोड़ रुपये हो गई है।
यह है फिल्म की कहानी
गौरतलब है कि ‘चंदू चैंपियन’ देश के पहले पैरालंपिक गोल्ड फेडलिस्ट मुरलीकांत पेटकर की बायोपिक है। फिल्म में कार्तिक ने मुरलीकांत का लीड किरदार प्ले किया है। यह फिल्म पेटकर के एक सैनिक और मुक्केबाज से गंभीर चोटों से उबरकर एक चैंपियन तैराक बनने की हैरान कर देने वाली जर्नी दिखाती है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन के अलावा भुवन अरोड़ा, राजपाल यादव, यशपाल शर्मा, विजय राज, अनिरुद्ध दवे, पलक लालवानी और अन्य कलाकारों ने महत्वपूर्ण रोल प्ले किया है।