AR Rhman: लीजेंडरी सिंगर्स में से एक एआर रहमान आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। सिंगर ने अपनी आवाज के जादू से फैंस के दिलों में एक खास जगह बनाई है।
भारतीय फिल्म एवं टेलीविजन संस्थान (एफटीआईआई) के पूर्व छात्र पायल कपाड़िया की फिल्म ‘ऑल वी इमेजिन एज लाइट’ को कान फिल्म फेस्टिवल में ग्रांड प्रिक्स अवार्ड मिला। पायल इस अवार्ड को जीतने वाली पहली भारतीय हैं। उनकी इस जीत से पूरा देश गदगद है। वहीं मशहूर संगीतकार ए आर रहमान ने अब पायल की जीत पर बयान दिया हैं।
आज के युवा को लेकर बोलें एआर रहमान
आपको बता दें कि ए आर रहमान पायल कपाड़िया की जीत से काफी खुश हैं। साथ ही उन्होंने कान फिल्म फेस्टिवल में भारत की मौजूदगी पर भी खुशी जाहिर किया है। संगीतकार कहते हैं, ‘हम किसी की प्रतिभा को एक क्षेत्र तक सीमित नहीं रख सकते हैं। पायल कपाड़िया जैसे युवा भारतीय कलाकार जानते हैं कि दुनिया के सामने हमें कौन सी और कैसी कहानियां लानी है।
वे बदलते समय के साथ तालमेल रखना जानते हैं। वे अब ऐसी फिल्मों का निर्माण कर रहे हैं जिन्हें दुनिया देखेगी और सराहेगी’। रहमान ने आगे कहते हैं, ‘भारत की खूबसूरत कहानियां अंतरराष्ट्रीय मान्यता की हकदार हैं। पहले लोगों को लगता था कि आर्ट फिल्में भारतीय दर्शकों के लिए नहीं है।
आर्ट फिल्में सिर्फ अंतरराष्ट्रीय दर्शक और फिल्म फेस्टिवल में दिखाने के लिए बनाई जाती है, लेकिन अब वक्त बदल रहा है। पायल कपाड़िया जैसे लोग इन फिल्म फेस्टिवल में इसलिए जाते हैं क्योंकि उन्हें लगता है कि अंतरराष्ट्रीय दर्शक उनकी फिल्मों को समझेंगे। अब इस सोच में भी बदलाव लाने की जरुरत है’।
रहमान ने किया बीते दिनों को याद
गौरतलब है कि ए आर रहमान ने बीते दिनों को याद करते हुए कहते हैं, ‘साल 2009 में जब ब्रिटिश फिल्म ‘स्लमडॉग मिलियनेयर’ के लिए मुझे दो अकादमी पुरस्कारम मिले थे तब लोगों को लगा था कि मुझे ‘लगान’ और ‘रोजा’ के लिए पुरस्कार मिलना चाहिए था।
जब लोगों ने ये कहा था तब मैं उनलोगों को यही समझाने की कोशिश कर रहा था कि ऐसे ही ग्रैमी और ऑस्कर नहीं मिल जाता है। एक सिस्टम होता है जिसके तहत नामांकन होता है और फिर आगे की प्रक्रिया होती है, जिससे आधे से अधिक लोग अनजान रहते हैं’।