Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनJason Shah: हीरामंडी के सेट पर हुए बर्ताव से नाखुश से जेसन...

Jason Shah: हीरामंडी के सेट पर हुए बर्ताव से नाखुश से जेसन शाह, एक्टर ने किया बड़ा खुलासा

Jason Shah: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने- माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेज सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ की सक्सेस को एंजॉय कर रहें हैं। इस सीरीज में सोनाक्षी सिन्हा, अदिति राव हैदरी, मनीषा कोइराला,  ऋचा चड्ढा, संजीदा शेख, शर्मिन सहगल, शेखर सुमन, फरदीन खान, अध्ययन सुमन और जेसन शाह जैसे मंजे कलाकार नजर आए।

जेसन शाह ने इस सीरीज में  ब्रिटिश ऑफिसर ‘कार्टराईट’ की भूमिका निभाई हैं। दर्शकों को इस शो में उनका किरदार काफी पसंद आया। उनका इस शो में किरदार निगेटिव था। पिछले दिनों एक बातचीत के दौरान वे ‘हीरामंडी’ के सेट पर हुए अनुभवों को साझा करते दिखाई दिए।

jfhfthth

जेसन ने साझा किया सेट पर अनुभव 

आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान जेसन शाह ने संजय लीला भंसाली के साथ अपनी पहली मुलाकात को याद करते हुए कहा, ‘जब मैं उनसे पहली बार मिला तब वे बेरुखी से मुझ से मिले थे। मैं उनके ऑफिस में बैठ कर उनका इंतजार कर रहा था तब वे कमरे में आए और कुछ ढूंढने लगे।

उस दौरान बिना किसी आत्मीयता के उन्होंने मुझसे हाय कहा था। मुझे उनका वह हाय किसी भी तरह से जान-पहचान करने जैसा व्यवहार नहीं लगा था’। जेसन आगे कहते हैं, ‘मैंने सेट पर महसूस किया था कि यहां सामान्य इंसानी व्यवहार की कमी है। अब देखिए मुझे सबसे इंट्रोड्यूस नहीं करवाया गया था। अगर मुझे सिर्फ इतना कह दिया जाता कि ‘हेलो जेसन आज आप इस निर्देशक के साथ काम करने वाले हैं’, मैं उसी से खुश हो जाता, लेकिन वहां यह भी नहीं होता था। मैंने खुद को काफी अलग-थलग महसूस किया जो मुझे काफी अलग लगा था’।

gfhggdfds

किरदार को लेकर बोलें जेसन

गौरतलब है कि जेसन आगे कहते हैं, ‘बाद में मुझे लगा कि शायद मेरे किरदार के लिए यह व्यवहार जरुरी था। मैं खलनायक की भूमिका निभा रहा था इसलिए मुझे क्रू से अलग-थलग रखा जाता था ताकि मेरी नाराजगी उभर कर दिख सके। खैर मुझे लगता है कि कभी भी किसी इंसान का दूसरे इंसान के साथ बातचीत करने से मेरे किरदार पर कोई अलग असर पड़ता। मेरे लिए यह अनुभव काफी अलग किस्म का था’।

- Advertisment -
Most Popular