Kartik Aaryan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कार्तिक ने अपनी कमाल की एक्टिंग की दम पर फैंस के दिलों में एक जगह बनाई हैं और अब वो लोगों के चहेते एक्टर बन गए हैं। कार्तिक ने ‘प्यार का पंचनामा’ और ‘सोनू की टीटू की स्वीटी’ जैसी फिल्मों से बॉलीवुड में अपने पैर जमाएं।
हालांकि, इसके बाद भी एक्टर पर बाहरी होने का टैग लगा ही रहा। बावजूद इसके कार्तिक ने इसे सकारात्मक तरीके से लिया। इसे एक चुनौती की तरह मानकर इसका उपयोग ईंधन की तरह किया। वहीं हाल ही में एक बातचीत के दौरान कार्तिक आर्यन ने अपने शुरुआती दिनों को लेकर बातचीत की।
इंडस्ट्री में किसी को भी जानते थे कार्तिक
आपको बता दें कि हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू के दौरान कार्तिक ने कहा कि जब उन्होंने अभिनय की शुरुआत की तब वह किसी को नहीं जानते थे। यहां तक इतने साल इंडस्ट्री में बिताने के बाद भी चीजें उनके लिए बहुत नहीं बदली हैं। उन्होंने कहा, ‘मेरे लिए सब कुछ वैसा ही है, कुछ फिल्में सफल रहती हैं कुछ असफल, लेकिन, मैं आज भी आउट साइडर ही हूं।’
अभिनेता ने आगे कहा, ‘आज भी मैं मानता हूं कि कोई भी फिल्म मेरी आखिरी फिल्म हो सकती है। ये मेरे दिमाग में गूंजता रहता है।’ अपने करियर के दौरान, कार्तिक अपने काम के प्रति दृढ़ रहे हैं। उन्होंने उतार-चढ़ाव दोनों को ही बड़ी शालीनता से झेला है। उन्हें अपने सफर और इस तथ्य पर गर्व है कि उन्होंने अपने दम पर इतनी दूर तक का सफर तय किया है।
कार्तिक ने कहा कि जिसने भी अपने दम पर यह मुकाम हासिल किया है, उसे इस पर गर्व होना चाहिए। अभिनेता ने सफलता के साथ जमीन से जुड़े रहने पर जोर देते हुए कहा, ‘आप सफलता को हल्के में नहीं ले सकते।’
इन फिल्मों में नजर आएंगे कार्तिक
गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ (Chandu Champion) को लेकर चर्चा में हैं। उनकी फिल्म 14 जून, 2024 को सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए पूरी तरह तैयर है। इसके अलावा एक्टर के पास ‘भूल-भूलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) और ‘कैप्टन इंडिया’ (Captain India) भी पाइपलाइन में हैं।