Kartik Aaryan: बॉलीवुड इंडस्ट्री एक्टर कार्तिक आर्यन आज के समय में किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। कार्तिक ने अपनी कमाल की एक्टिंग की दम पर फैंस के दिलों में एक जगह बनाई हैं और अब वो लोगों के चहेते एक्टर बन गए हैं। वहीं इन दिनों एक्टर अपनी अपकमिंग फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं।
इस फिल्म का ट्रेलर कार्तिक के होम टाउन ग्वालियर में एक भव्य इवेंट में लॉन्च किया गया था। हाल ही में एक बातचीत के दौरान कार्तिक ने इस फिल्म में काम करने का अनुभव साझा किया है। इसी के साथ उन्होंने अपने ग्वालियर में बिताए पुराने दिन भी याद किए हैं।
‘चंदू चैंपियन’ के लिए करनी पड़ी थी काफी मेहनत
आपको बता दें कि फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में कार्तिक आर्यन भारत के पहले पैरालिंपिक स्वर्ण पदक विजेता मुरलीकांत पेटकर की भूमिका में हैं। कार्तिक आर्यन ने कहा कि उन्हें फिल्म की कहानी काफी प्रेरक लगी, इसी वजह से वे अपने किरदार के साथ कनेक्ट कर पाए। कार्तिक का कहना है कि कहानी इतनी प्रेरणादायक है कि यह तमाम लोगों को अपने सपने पूरे करने के लिए प्रेरित करेगी।
मीडिया चैनल से बातचीत में कार्तिक ने कहा, ‘इस फिल्म में मुरलीकांत पेटकर की पूरी यात्रा दिखाई गई है। यह एक स्पोर्ट्स फिल्म से कहीं ज्यादा है। इसे बनाने में काफी मेहनत करनी पड़ी है।’कार्तिक ने कहा कि यह फिल्म उनके दिल के काफी करीब है। कार्तिक से जब पूछा गया कि इस फिल्म में उनके लिए खास क्या रहा? इस पर उन्होंने कहा कि ग्वालियर में इसका ट्रेलर लॉन्च करना शानदार अनुभव था।
उन्होंने आगे कहा, ‘जिस तरह की प्रतिक्रिया मुझे दर्शकों से मिली, वह अद्भुत थी। मेरे पिता काफी भावुक थे। फिल्म की कहानी काफी जुड़ी हुई सी लगती है। सपने देखने वालों से जुड़ी कहानी है। फिर ग्वालियर में जब ट्रेलर लॉन्च हुआ तो अलग ही अनुभव रहा।’
ग्वालियर में बिताए दिनों को किया याद
गौरतलब है कि इस फिल्म का निर्देशन कबीर खान ने किया है। कार्तिक ने ग्वालियर के अपने दिनों को याद करते हुए कहा, ‘ग्वालियर में मेरे पास लाल रंग की स्कूटी थी। शहर में जिस जगह को मैं अपनी स्कूटी पर एक्सप्लोर करना पसंद करता था, वह एक किला था। लेकिन हम वहां ऊपर नहीं जा पाते थे, क्योंकि वहां काफी ढलान था।
इसलिए हमें नीचे उतरना पड़ता और फिर वहां पार्क करना पड़ता। किला काफी मशहूर है, जहां से आप पूरा शहर देख सकते हैं। आपको ऐसा लगता है कि आप इस दुनिया के टॉप पर हैं। जब मैं ग्वालियर में था तो मैं वहां बहुत जाता था। अपने दोस्तों के साथ वहां खूब मस्ती करता था’।