Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनHeeramandi: हीरामंडी के अहम सीन में रोने को तैयार नहीं थे ताहा...

Heeramandi: हीरामंडी के अहम सीन में रोने को तैयार नहीं थे ताहा शाह बदुश्शा, बोलें- ‘आदमी रोते नहीं है’

Heeramandi: बॉलीवुड इंडस्ट्री के जाने- माने फिल्ममेकर संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी हालिया रिलीज वेज सीरीज ‘हीरामंडी: द डायमंड बाजार’ को लेकर लगातार सुर्खियों में छाए हुए हैं। संजय की इस सीरीज को लेगों की ओर से मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है। ‘हीरामंडी से फिल्ममेकर ने अपना ओटीटी डेब्यू किया है।यह एक पीरियड ड्रामा सीरीज है।

इस सीरीज में ताहा शाह बदुश्शा ने अपने किरदार से खूब सुर्खियां बटोरी हैं। सीरीज में ताहा ने ताजदार बलूच की भूमिका निभा कर लोगों के दिलों में खास जगह बना ली हैं। हाल ही में, स्नेहिल दीक्षित, जो सीरीज की लेखक और अतिरिक्त निर्देशक भी हैं, ने अपने अनुभवों के बारे में बात की है।

dccdcdcac

स्नेहिल ने किया ताहा को लेकर बड़ा खुलासा

आपको बता दें कि इस सीरीज में अभिनेता ताहा शाह ने ताजदार का किरदार निभाया हैं। स्नेहिल दीक्षित ने एक वेबसाइट से बातचीत के दौरान ताहा से जुड़ा वह किस्सा सुनाया, जब वो शाह से तंग हो गई थी। दरअसल, एक अहम सीन की शूटिंग चल रही थी। स्नेहिल चाहती थीं कि उस दृश्य में ताहा की आंखों में आंसू दिखाई दे, लेकिन वो उनकी बात सुन ही नहीं रहे थे।

सीन को लेकर दोनों की राय एक-दूसरे से अलग थी। स्नेहिल ने अपनी इच्छा सामने रखी तो ताहा बोल उठे कि आदमी थोड़े रोते हैं। यह सुनकर स्नेहिल परेशान हो गई थी। उनका साफ मानना था कि ताहा को रोना ही पड़ेगा। तभी उन्हें देखकर दर्शकों को रोना आएगा। उन्होंने बताया कि आखिरकार ताहा ने उनकी बात मान ली थी। ताहा ने स्नेहिल से कहा था, “चल तू बहन है, तेरे लिए करता हूं।”

fvvfeee

बड़े किरदारों को निर्देशन देने में होती है घबराहट

गौरतलब है कि स्नेहिल ने अपने अनुभवों के बारे में बात करते हुए कहा कि फरीदा जलाल, सुदीप चटर्जी और महेश लिमये के साथ काम करना काफी बेहतरीन अनुभव था। सीरीज की शूटिंग के दौरान सभी लोगों ने उन्हें सहज महसूस कराया था। स्नेहिल ने बताया कि कई बार रीटेक लेने पड़ते थे और फरीदा जलाल जैसे बड़े कलाकारों को निर्देश देने में घबराहट होती थी।

 

- Advertisment -
Most Popular