Wednesday, October 30, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनCannes Film Festival 2024 : नैंसी त्यागी पर ठहरी हुई थीं सबकी...

Cannes Film Festival 2024 : नैंसी त्यागी पर ठहरी हुई थीं सबकी निगाहें, Cannes के रेड कार्पेट तक का सफर नहीं रहा आसान

Cannes Film Festival 2024 : Cannes Film Festival में सबकी नजरें नैंसी त्यागी पर ठहरी हुई थीं जब उन्होंने लाइट पिंक रफल गाउन में रेड कार्पेट पर एंट्री ली. कंटेंट क्रिएटर और फैशन इंफ्लुएंसर, नैंसी त्यागी शायद अब तक की पहली हस्ती हैं जिन्होंने खुद डिजाइन करके और खुद की सिली हुई ड्रेस रेड कार्पेट पर पहनी है. Cannes Film Festival में वैसे तो सबकी निगाहें जानी-मानी एक्ट्रेस और फैशन आयकन्स पर होती हैं लेकिन इस बार रेड कार्पेट पर एक ऐसी क्वीन आई कि उसके सामने ग्लैमरस दुनिया के चमचमाते सितारे भी फीके पड़ गए. जी हां, हम बात कर रहे हैं कंटेंट क्रिएटर और फैशन इंफ्लुएंसर, नैंसी त्यागी की, जिनके Cannes डेब्यू और उनकी ड्रेस की सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है. 23 साल की नैंसी उत्तर प्रदेश के एक छोटे से गांव से ताल्लुक रखती हैं और Cannes के रेड कार्पेट तक का उनका सफर बिल्कुल भी आसान नहीं रहा.

ये भी पढ़ें : Sanjay Leela Bhansali: संजय लीला भंसाली ने किया अपने गुस्सैल सवभाव का बचाव, बोलें- ‘मुझे वो नहीं मिलता जो मैं चाहता हूं तो मैं अपना आपा खो देता हूं’

नैंसी त्यागी ने रेड कार्पेट पर एक गुलाबी रफल्ड गाउन पहनकर एंट्री की. सबसे दिलचस्प बात यह है कि इस खास आउटफिट को किसी फैशन डिजाइनर ने नहीं बनाया बल्कि खुद नैंसी ने बनाया है. इस गाउन को बनाने में एक महीने का समय लगा, और नैंसी जब इस पहनकर रेड कार्पेट पर पहुंची तो सबकी नजरें उन्हीं पर टिक गईं. अभिनेत्री सोनम कपूर और फैशन समीक्षक सूफी मोतीवाला सहित इंटरनेट पर नैंसी को बहुत से लोगों ने सराहा.

1000 मीटर कपड़े से बनाया गाउन

इंस्टाग्राम पर अपने पोस्ट में, उन्होंने शेयर किया कि गाउन 1,000 मीटर कपड़े से सिला गया था और इसका वजन 20 किलोग्राम से ज्यादा था. नैंसी से रेड कार्पेट पर जब पूछा गया कि उन्हें कैसा लग रहा है तो उन्होंने बहुत ही ईमानदारी के साथ हिंदी में जवाब किया कि उन्होंने कभी इतना बड़ा सपना भी नहीं देखा था जहां आज वह खड़ी हैं. नैंसी की इस सच्चाई और मासूमियत ने न सिर्फ आम लोगों बल्कि एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से जुड़े कई बड़े लोगों को भी प्रभावित किया.
उनके पोस्ट पर कमेंट करते हुए, फैशन और ब्यूटी इंफ्लुएंसर, कोमल पांडे ने लिखा, “कड़ी मेहनत और प्रतिभा बराबर हिस्से में, आप महान हैं, नैन्सी. यह किताबों में दर्ज होगा.” वहीं, अभिनेत्री-कॉमेडियन कुशा कपिला ने लिखा, “कान में आपसे बेहतर कहानी नहीं हो सकती…” Cannes में नैंसी त्यागी आयुष मेहरा, अंकुश बहुगुणा, नमिता थापर और विराज घेलानी जैसे अन्य क्रिएटर्स के साथ ब्रूट इंडिया टीम का हिस्सा थीं.

कौन हैं नैंसी त्यागी?

उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बरनावा में जन्मी नैंसी त्यागी इंस्टाग्राम के जरिए मशहूर हुई फैशन इंफ्लुएंसर हैं. वह पॉपुलर सेलेब्स के आउटफिट को स्क्रेच से सिलती हैं और इस पूरी प्रोसेस के वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती हैं. गांव के एक निम्न-मध्य स्तरीय परिवार से आने वाली नैंसी ने इस मुकाम के लिए बहुत मेहनत की है. वह उनकी खुद की स्टाइलिस्ट और डिजाइनर हैं. बिना किसी फैशन डिज़ाइन बैकग्राउंड के, वह सेल्फ-लर्नड है. वह अपने सभी आउटफिट खुद कपड़े खरीदकर सिलती हैं और तो और उन्होंने सिलाई भी खुद सीखी है. उनके पास उनकी मम्मी की एक पुरानी

सिलाई मशीन है जिसपर वह सारा काम करती हैं.कभी UPSC की तैयारी के लिए गांव से दिल्ली आई नैंसी ने पैसों की तंगी के चलते कुछ ऐसा करने का सोचा जिसमें उन्हें सफलता की ज्यादा संभावना दिखी. वह इंस्टाग्राम पर अपने वीडियोज पोस्ट करने लगीं. हालांकि, सोशल मीडिया पर फेमस होना आसान नहीं था लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. उन्होंने 100 Days of Outfits from Scratch नामक सीरीज शुरू की.

जिसमें उन्होंने दीपिका पादुकोण और आलिया भट्ट सहित मशहूर हस्तियों द्वारा पहने गए कई डिजाइनर परिधानों को रिक्रिएट किया. ऑस्कर 2023 में पहने गए दीपिका के वुइटन गाउन और लंदन स्थित कोरियाई डिजाइनर मिस सोही के स्प्रिंग कॉउचर 2023 कलेक्शन से ग्रे गाउन- जिसे आलिया भट्ट ने रेड सी इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में पहना था- दोनों को कापी करके स्क्रेच से बनाया और इसके लिए उन्हें हर तरफ से सराहना मिली.

वीडियो में उनके एक से बढ़कर एक आउटफिट के डिजाइन देखने को मिलते हैं। यहीं वजह है कि आज उनकी मेहनत का फल मिला है कि वह कांस के रेड कार्पेट तक पहुंच पाई हैं। नैंसी त्यागी की सफलता इस बात का सबूत है कि सपने देखने और उन्हें पूरा करने का जुनून रखने वालों की कभी हार नहीं होती है।

- Advertisment -
Most Popular