Infinix Gt 20 Pro 5G: दिग्गज स्मार्टफोन ब्रांड इनफिनिक्स ने भारतीय बाजार में एक धांसू फोन को लॉन्च कर दिया है जिसका नाम Infinix Gt 20 Pro 5G है। दरअसल, Infinix GT Verse इवेंट आज 21 मई को भारत में आयोजित किया गया था। इस इवेंट के दौरान कंपनी ने इस फोन को मार्केट में लॉन्च किया है। बता दें कि भारतीय बाजार में आने वाला यह पहला मोबाइल है जो MediaTek Dimensity 8200 Ultimate चिपसेट पर चलता है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और कीमत के बारे में जानते हैं…
Infinix Gt 20 Pro 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फीचर्स की बात करें तो इसमें 6.78-इंच FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। जिसकी पीक ब्राइटनेस 1,300 निट्स, रिफ्रेश रेट 144Hz और टच सैंपलिंग रेट 360Hz है। परफॉर्मेंस के लिए कंपनी ने इसमें मीडियाटेक डाइमेंशन 8200- अल्टीमेट चिपसेट शामिल किया है। जिसे Pixelworks X5 टर्बो गेमिंग डिस्प्ले चिप के साथ जोड़ा गया है। फोन में 12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 3.1 स्टोरेज दिया गया है।
फोटोग्रॉफी के लिए फोन के कैमरा सेटअप की बात करें तो इस फोन में तीन कैमरे मिलते हैं जिसके साथ इमेज स्टेबलाइजेशन का फीचर्स भी एड किया है। नया फोन 108MP (OIS) + 2MP + 2MP ट्रिपल कैमरा के साथ लाया गया है। सेल्फी के लिए फोन 32MP कैमरा के साथ आता है। पावर बैकअप के लिए इस फोन में 5000mAh बैटरी और 45W चार्जिंग फीचर के साथ लेकर आया है।
Infinix Gt 20 Pro 5G की कीमत
कीमत की बात करें तो Infinix GT 20 Pro 5G को कंपनी ने 24,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर लॉन्च किया है। 8GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 24,999 रुपये है। जबकि 12GB रैम +256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 26,999 रुपये है। आइए विस्तार से इस फोन के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं….