बढ़ते एयर पॉल्यूशन को देखते हुए लोगों को मास्क पहनना अनिवार्य हो गया है। दिल्ली जैसे शहरों के लिए जरुरी है कि लोग सही मास्क पहने जो बिमारियों से बचा सके। मास्क में भी अब कई तरह के फीचर आ रहे है। एयर प्यूरीफायर जैसे फीचर अब मास्क में भी आ रहे हैं। अमेजन पर कई ऐसे मास्क भी मिल रहे हैं जो चलते फिरते एयर प्यूरीफायर हैं। इनमें HEPA फिल्टर लगे हैं और ये एयर पॉल्यूशन को 99% तक कम कर सकते हैं। अमेजन पर LG का एक रिचार्जेबल मास्क मिल रहा है जिसे ब्लूटूथ के साथ माइक और स्पीकर जैसे फीचर भी आपको मिलते हैं।
1 . Philips Fresh Air anti-pollution mask, Superior breathing comfort with 4 stage filtration ACM067/01
- ब्लैक और पिंक कलर के ऑप्शन है के साथ ये मास्क आपको 6,099 रुपये में मिल रहे हैं। इसमें HEPA फिल्टर भी मिलते हैं जो एयर को फ़िल्टर करता है। ये मास्क खास तरह के फैन मॉड्यूल के साथ डिज़ाइन किया गया है और इसमें 4 लेयर फिल्टरेशन दिया है। ये मास्क मुंह तक पहुंचने वाली एयर पॉल्यूशन फ्री करता है
- इस मास्क में इनबिल्ट 4 लेयर फिल्टर लगा है जो हवा के सभी प़ॉल्यूटेंट को फिल्टर कर सकता है. यह मास्क पहली बार में 95% तक हार्मफुल पोल्यूटेंट्स को खत्म कर देता है। ये मास्क ह्यूमिडिटी और CO2 लेवल को भी बढ़ने से रोकता है जिससे सांस लेने में काफी आराम रहता है। इस एयर प्यूरीफायर मास्क के फिल्टर 15 दिन तक चल जाते हैं।
2 . LG PuriCare™ Wearable Air Purifier (Creamy White),AP551AWFA
- 20,990 रुपये की कीमत वाला ये मास्क डील में 67% के छूट के बाद ये 6,998 रुपये में मिल रहा है। इस मास्क में H13 HEPA फिल्टर लगे हैं जो हवा को को 99.95% तक क्लीन कर देते हैं। साथ ही इस मास्क में डुअल इंवर्टर फैन और रेस्पिरेटरी सेंसर लगा है।
- ये रिचार्जेबल मास्क है जो 2 घंटे में फुल चार्ज हो जाता है और चार्ज होने के बाद करीब 8 घंटे तक चल जाता है। इस मास्क में इन बिल्ट स्पीकर और बोलने के लिये माइक भी लगा है।
- इसका डिजायन काफी क्लीन है और ये बेहद लाइटवेट है। मास्क को ब्लूटूथ से भी कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें मेडिकल ग्रेड का मटीरियल लगा है जो सांस लेने के लिये और चेहरे पर यूज करने के लिये सही है।