Bell Bottom : बेल बॉटम का ट्रेंड वर्ष 1970 के दशक में बहुत ज्यादा लोकप्रिय था, जो अब एक बार फिर फैशन ट्रेंड बनता जा रहा हैं। बेल बॉटम के कपड़े, युवाओं की फिर से पहली पसंद बन गई है। पंजाब, मुंबई, उत्तरप्रदेश, दिल्ली, चंडीगढ़ आदि जैसे महानगरों में अब इसका ट्रेंड बढ़ने लगा है। प्लाजो यानी बेल बॉटम जैसे स्ट्रेट फिट, बूट कट जींस युवाओं की पहली पसंद बन गई है। युवाओं को ये काफी आरामदायक और स्टाइलिश लग रहीं है, जिसके कारण इसकी डिमांड दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रहीं है।
एक बार फिर फैशन में आई बेल बॉटम
बॉलीवुड में अमिताभ बच्चन, विनोद खन्ना के दौर में ये फैशन बहुत चला था, जो कि लंबे, पतले युवाओं की पहली पसंद थी। लड़कों के साथ-साथ लड़कियों की भी इसमें दिलचस्पी बढ़ी है। बता दें कि इस जीन्स का, घुटने के नीचे से चौड़ी होने के कारण इसका नाम बेल बॉटम पड़ा है। 60 साल पहले की हीरोइनें लम्बा सा बेल बॉटम ही पहनती थी। पहले फ्लेयर वाले बेल बॉटम चलते थे, जिसे पहनना और कैरी करना काफी आसान हुआ करता था। अब फिर से बॉलीवुड की फिल्मों में, एक्ट्रेस बेल बॉटम पहन रहीं है, जिसके बाद अब हॉलीवुड मूवी में भी बेल बॉटम का ट्रेंड देखा जा रहा है।
जीवन रक्षक के रुप में भी इस्तेमाल होती है बेल बॉटम
बेल बॉटम को 17वीं शताब्दी में अमेरिकन नेवी के जहाज में काम करने वाले कर्मचारी भी पहना करते थे। उस समय इसका ख़ास मतलब था। कहा जाता है कि इसे पहने से अगर नाविक पानी में गिर भी जाते थे तो वह बेल बॉटम पैंट से जूतों या जूतों के ऊपर से खींच सकते थे और यह तब जीवन रक्षक के रुप में भी इस्तेमाल की जाती थी।