सर्दी के फैशन ट्रेंड में कुछ ड्रेस हमेशा इस्तेमाल होते है। जरुरी नहीं कि जो कपडे गर्मियों में लिए थे उसका इस्तेमाल सर्दी में नहीं हो सकता ?
जी, बिलकुल हम गर्मियों के कपड़ो को सर्दी में पहन सकते है जैसे : सिल्क फैब्रिक के ड्रेस, जीन्स, स्ट्रैचबल ड्रेसेस, लॉन्ग स्कर्ट, टी-शर्टस, शू। कुछ लोगों का कहना है “कौन देखता है कुछ भी पहन लो ! यार। ” लेंकिन ऐसा नहीं है फैशन तो हर मौसम में होता है। तो क्यों नहीं आप खुद को दे सकते है स्टाइलिश लुक। चलिए हम बताते है कुछ खास टिप्स:
# मफलर तो सभी ड्रेस के साथ चलता है तो क्यों न आप मफलर को लपटने के स्टाइल ही यूनिक रखे।
# स्वेटर वियर करते हुए आप बोर हो जाते है तो इसके बजाये आप स्वेट-शर्ट पहन सकते है।
# शर्ट के ऊपर ब्लेजर डाले।
# टी-शर्टस के साथ कंट्रास्ट कलर के ब्लेजर पहन सकते है।
# बूट्स का रंग और बैग का रंग मैच हो तो आप का लुक परफेक्ट लगेगा।
# डेनिम जैकेटस को मल्टी पर्पस से इस्तेमाल में ले सकते है।
# लॉन्ग कोट के बूट्स काफी बेहतर लुक देता है।
# जोग्गरस के ऊपर हूडीस और स्नीकर्स का मैच बनाये।
# लाइट शेड जीन्स के साथ ब्लेजर और लॉन्ग या शार्ट बूट्स का कॉम्बिनेशन आपके लुक को बेहतरीन बनाएगा।
सेलेब्स से जाने लेयरिंग से स्टाइलिश बनने के टिप्स :
लेयरिंग विथ विंटर जैकेट : क्या है लेयरिंग ?
आइये समझते है
1. शर्ट/ टी-शर्ट,
2. स्वेट-शर्ट
3. कोट/ब्लेजर/जैकेट
डेनिम जैकेट :
आप चाहते है डेनिम जैकेट के साथ लेयरिंग करना तो आप स्वेट-शर्ट और लॉन्ग स्लीव टी-शर्ट पहने। यह आपको कूल लुक देगा। इस लेयरिंग स्टाइल को आप हलके ठण्ड में ही फॉलो कर सकते है।
लैदर जैकेट :
टी-शर्ट, शर्ट ये तो विकल्प है ही लेकिन आप कुछ हटके भी टॉय कर सकते है तो आप हेनली टी-शर्ट भी पहन सकते है।
हेनली टी-शर्ट के साथ लेयरिंग आपको एकदम हैट के बनाता है।
बॉम्बर जैकेट :
लॉन्ग लाइन टी-शर्ट और ओपन शर्ट के साथ लेयरिंग करते है तो बहुत सही लगती है।
पारका जैकेट :
दरअसल यह जैकेट काफी हैवी होते है। इसीलिए इसे हलके कपड़ो से साथ वियर करते है।