DC vs GT Pitch Report, Probable Playing-11: IPL 2024 के 40वें मुकाबले में बुधवार को दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत गुजरात टाइटंस से होगी। यह मैच दिल्ली के होम ग्राउंड अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। मैच का आगाज भारतीय समायनुसार शाम साढ़े सात बजे से खेला जाएगा। इस सीजन दोनों टीमों में दूसरी बार टक्कर हो रही हैताजा प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली कैपिटल्स की टीम आठ मैचों में तीन जीत और पांच हार के बाद आठवें स्थान पर है। वहीं, गुजरात टाइटंस की टीम आठ मैचों में चार जीत और चार हार के बाद छठे पायदान पर है।
DC vs GT Pitch Report
अरुण जेटली स्टेडियम की पिच बल्लेबाजों के लिए काफी मददगार साबित होती है। हालांकि, बॉलर्स भी किफायती साबित होते हैं। जैसे जैसे गेम आगे बढ़ता है, स्पिनर्स के लिए विकेट लेने का मौका बन जाता इसके अलावा शॉट बाउंड्री होने के चलते यहां बल्लेबाजों को चौके-छक्के लगाने में आसानी से होती है। जो भी टीम यहां टॉस जीतेगी वो पहले गेंदबाजी करना पसंद करेगी। अगर एक बल्लेबाज क्रीज पर टिक जाए तो लंबी पारी खेल सकता है और चौक को चक्कर में बरसात कर सकता है।
आंकड़ों की बात करें तो दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में अब तक कुल 86 आईपीएल के मैच खेले जा चुके हैं जिसमें से 40 मैच दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने जीते हैं। वहीं, 44 मैच में मेहमान टीम को जीत मिली है।
DC vs GT Probable Playing 11
गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल (कप्तान), डेविड मिलर, अजमतुल्लाह उमरजई, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, नूर अहमद, संदीप वारियर, मोहित शर्मा।
दिल्ली कैपिटल्स: डेविड वार्नर, जेक फ्रेजर-मैकगर्क, अभिषेक पोरेल, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, ललित यादव, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।
ये भी पढ़ें: IPL 2023 | DC vs GT Live Streaming: मैच रोमांचक होने की उम्मीद, घर बैठे यहां देखें लाइव मैच