Tuesday, September 17, 2024
MGU Meghalaya
Homeखेलभारत ने कुवैत को फाइनल में हराया, नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप की...

भारत ने कुवैत को फाइनल में हराया, नौवीं बार सैफ चैंपियनशिप की ट्रॉफी पर किया कब्जा

SAFF Championship 2023: सैफ चैंपियनशिप के फाइनल में कुवैत को हराकर भारतीय पुरुष फुटबॉल टीम ने इतिहास रच दिया।  बेंगलुरु के श्री कांतीरावा स्टेडियम में मंगलवार को भारतीय टीम नें कुवैत को 5-4 से हराकर 9वीं बार सैफ चैंपियनशिप का खिताब अपने नाम किया है। गौरतलब है कि दो हफ्ते पहले ही भारत ने फाइनल में लेबनान को हराकर इंटरकॉन्टिनेंटल कप ट्रॉफी जीती थी। और अब भारत ने रोमांचक मुकाबले में कुवैत को पटखनी दी है। इस जीत में भारतीय कप्तान ने अहम भूमिका निभाई। खेल के पहले हॉफ में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किए थे। इसके बाद दूसरे हॉफ दोनों टीमें गोल नहीं कर पाई फिर पेनल्टी शुटआउट के बाद यह नतीजा सामने आया

पाकिस्तान को किया पराजित

लीग के मुकाबले की बात करें तो भारत का सामना पाकिस्तान से भी हो चुका हैं जहां भारतीय टीम ने पाकिस्तान को 4-0 से हराया था। इसके बाद भारत ने नेपाल 2-0 से हराया। फाइनल से पहले भी कुवैत का भारत के साथ मुकाबला हो चुका है जहां भारत ने 1-0 से जीत हासिल की थी। हालांकि, भारत के लगातार जीत के सिलसिले को ईरान रोकने मे कामयाब रहा। ईरान के खिलाफ मैच में मुकाबला 1-1 की बराबरी पर रहा था। इसके बाद भारत ने लेबनान को 4-2 हराया। उसके बाद फाइनल में भी भारत ने उस लय को बरकरार रखते हुए ट्रॉफी अपने नाम की।

फाइनल मुकाबले की बात करें तो खेल के पहले हाफ में दोनों टीमों ने 1-1 गोल किया था। खेल के दूसरे हॉफ में किसी भी टीम की ओर से कोई गोल नहीं हुआ जिसके बाद पेनेल्टी शुटआउट कराया गया। यहां भी कांटे का टक्कर देखने को मिला। दोनों टीमों की ओर खिलाड़ियों ने बराबर गोल किया। गुरप्रीत ने आखिरी शूट पर कुवैत के हाजिया के गोल को रोक लिया, जिसके चलते भारत ने 5-4 से यह मुकाबला अपने नाम कर लिया

नौवीं बार भारत ने जीती चैंपियनशिप

भारत की जीत (SAFF Championship 2023) में बड़ा योगदान गोलकीपर गुरप्रीत सिंह संधू का रहा, जिसने डाइव लगाकर निर्णायक पेनल्टी बचा ली। इसके साथ ही वह 9वीं बार इस प्रतिष्ठित ट्रॉफी को अपने नाम करने में कामयाब रहा। वर्तमान में भारत की फीफा रैंकिंग 100 और कुवैत की 141 है। भारत की इस खिताबी जीत पर पीएम नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी समेत कई दिग्गजों ने बधाई दी है। राजनेताओं ने अपने ट्वीट में कहा कि भारतीय फुटबॉल टीम ने 9वीं बार खिताबी जीत हासिल कर देश को गौरवान्वित किया है।

- Advertisment -
Most Popular