नई पीढ़ी की 2023 Kia Seltos से आखिरकार पर्दा हट गया है। इसके बाद कई फीचर्स सोशल मीडिया पर लीक हो चुकी है। कोरियाई वाहन निर्माता कंपनी किआ ने हाल ही में एक टीजर जारी कर सारी अटकलों को खत्म कर दिया है। तस्वीर से पता चलता है कि नई सेल्टोस के एक्सटीरियर और इंटीरियर में भी बदलाव दिखेंगे। चुनिंदा डीलरशिप ने नई सेल्टोस के लिए प्री-ऑर्डर पहले से ही शुरू कर दिए हैं। टीजर से कई बातों की पुष्टि हुई है। आइए विस्तार से इसके बारें में जानते हैं।
नई किआ सेल्टोस की खूबियां
2023 Kia Seltos को कंपनी X-LINE, GT-LINE और TECH-LINE जैसे कुल 3 वेरिएंट में पेश करेगी। इसे भारतीय बाजार में कुल 8 रंग विकल्पों में पेश किया जाएगा। सबसे बड़े अपडेट की बात करें तो नई सेल्टॉस Level 2 ADAS से लैस है, जो कुल 17 सेफ्टी फीचर्स ऑफर करेगा। 2023 किआ सेल्टोस में रिवाइज्ड फ्रंट फेसिया मिलेगा, जिसमें नए एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप होंगे, नई ग्रिल, नया बम्पर और नई स्किड प्लेट होगी। एसयूवी में नई टेल-लाइट्स और लाइट बार के साथ नया टेलगेट डिज़ाइन भी मिलेगा। इसमें नए स्टाइल वाले अलॉय व्हील मिलने की संभावना है।
पावर इंजन और गियर ट्रांसमिशन
इंजन की बात करें तो 2023 किआ सेल्टोस फेसलिफ्ट को 3 इंजन ऑप्शन- 1.5-लीटर 4-सिलेंडर NA पेट्रोल, 1.5-लीटर 4-सिलेंडर टर्बो डीजल और नए 1.5-लीटर टर्बोचार्ज्ड इंजन के साथ पेश किया जाएगा। इसमें iMT और 7-स्पीड डुअल-क्लच ट्रांसमिशन ऑप्शन हो सकते हैं। कीमत को लेकर अभी तक इसका खुलासा नहीं किया गया है। इसके फीचर्स को देखते हुए नई सिआ सेल्टॉस की संभावित शुरुआती कीमत 11 लाख रुपये हो सकती है।