Friday, October 18, 2024
MGU Meghalaya
Homeटेक्नोलॉजीHarley-Davidson X440 भारत में लॉन्च, रॉयल एनफील्ड से होगा टक्कर, जानें खूबियां

Harley-Davidson X440 भारत में लॉन्च, रॉयल एनफील्ड से होगा टक्कर, जानें खूबियां

Harley-Davidson की सबसे किफायती बाइक Harley-Davidson X440 भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई है। इस नई बाइक का कड़ा मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350 से होगा। 500cc सेगमेंट में भी रॉयल एनफील्ड अपना दबदबा जमाये हुए है। रॉयल एनफील्ड की इस सेगमेंट में जबरदस्त मौजूदगी ज्यादा से ज्यादा बाइक मैन्युफैक्चर्स को इन्वाइट करने का काम करती है, ताकि वो भी इस मुकाबले का हिस्सा बन सकें और रॉयल एनफील्ड से कुछ हिस्सेदारी छीन सकें। अब किफायती हार्ले डेविडसन के आने से ऐसा होने की उम्मीद बढ़ी है।

बता दें कि ये पहली ऐसी हार्ली-डेविडसन (Harley-Davidson) बाइक है जो पूरी तरह से भारत में बनी है। हार्ली-डेविडसन और हीरो मोटोकॉर्प की साझेदारी से ये पहला मॉडल तैयार किया गया है।

Harley-Davidson X440 पॉवर इंजन

Harley-Davidson X440 में पावर के लिए नया-विकसित किया गया 398 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर और ऑयल-कूल्ड मोटर मिलता है। यह इंजन 27 बीएचपी का पावर और 38 एनएम का पीक टॉर्क जेनरेट करता है, जिसे 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है।

बाइक की अन्य फीचर्स

अन्य फीचर्स की बात करें तो नियो-रेट्रो डिजाइन वाली इस मोटरसाइकल में राउंड शेप वाले एलईडी हेडलैंप, टेललैंप, टर्न इंडिकेटर्स और मिरर्स मिलेंगे। इसमें स्क्वॉयरिश फ्यूल टैंक, सिंगल पीस सेटअप, 18 इंच की फ्रंट और 17 इंच की रियर व्हील, डुअल डिस्क ब्रेक, सिंगल पॉड राउंड शेप वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी, यूएसबी पोर्ट और डुअल चैनल एबीएस जैसे फीचर्स मिल सकते हैं।

Harley-Davidson X440 की कीमत

कीमत की बात करें तो भारतीय बाजार में Harley-Davidson X440 बाइक की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 2.29 लाख रुपये तय की गई है। इस बाइक को कंपनी के ऑफिशियल डीलरशिप के जरिए बुक किया जा सकता है। इसके लिए 25 हजार रुपये बतौर बुकिंग अमाउंट जाम करने होंगे।

- Advertisment -
Most Popular