Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलCWC 2023: सईद अजमल के बिगड़े बोल, भारतीय गेंदबाजी को बताया कमजोर

CWC 2023: सईद अजमल के बिगड़े बोल, भारतीय गेंदबाजी को बताया कमजोर

CWC 2023: विश्व कप को लेकर अभी से ही फैंस के बीच उत्सुकता देखने को मिल रही है। क्रिकेट प्रशंसको को भारत और पाकिस्तान के बीच मैच का बेसब्री से इंतजार है। गौरतलब है कि आईसीसी द्वारा विश्व कप का शेड्यूल पहले ही जारी किया जा चुका है। शेड्यूल के अनुसार भारत और पाकिस्तान की टीम 15 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में भिड़ेंगी। हालांकि, इसको लेकर दिग्गजों की भी राय देखने को मिल रही है। हाल ही में  पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर सईद अजमल ने बड़ा बयान दिया है। उनका मानना है कि पाकिस्तान की टीम टूर्नामेंट जीतने मे सबसे आगे होगी। यानी की पाकिस्तान की टीम इस बार वर्ल्ड कप जीतेगी। अजमल को लगता है कि भारतीय गेंदबाजी कमजोर है।

भारतीय टीम की गेंदबाजी कमजोर- अजमल

दरअसल, पाकिस्तानी गेंदबाज ने एक पॉडकास्ट में बात करते हुए कहा कि भारतीय गेंदबाजी कभी भी पाकिस्तान की गेंदबाजी जितनी धारदार नहीं रही है। उन्होंने कहा- “भारत की बॉलिंग लाइनअप हमेशा कमजोर रही है। हाल-फिलहाल में सिर्फ सिराज ने बेहद अच्छी गेंदबाजी की है। शमी भी अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। स्पिनरों में मुझे लगता है कि रवींद्र जडेजा विश्व कप में महत्वपूर्ण होंगे। जसप्रीत बुमराह पाकिस्तान के लिए खतरा हो सकते थे, लेकिन वह काफी समय से अनफिट हैं। ऐसे में मुझे नहीं लगता कि भारत की गेंदबाजी पाकिस्तान के लिए ज्यादा खतरा होगी।“

पाकिस्तान के जीतने के चांस 60 फीसदी

इतनी ही नहीं अजमल नें भारत-पाकिस्तान वर्ल्ड कप मैच की प्रेडिक्शन किया। इसको लेकर उन्होनें कहा कि उनकी टीम के जीतने की संभावना 60 प्रतिशत है। अजमल ने कहा- “भारत की बल्लेबाजी हमेशा मजबूत रही है। हमारी गेंदबाजी खतरनाक है। यह बराबरी की लड़ाई होगी। फिलहाल मैं कहूंगा कि पाकिस्तान के जीतने की 60% संभावना है। पाकिस्तान की टीम विश्व कप जीतने की पसंदीदा टीम है। भारतीय परिस्थितियों को देखते हुए पाकिस्तान के पास जो गेंदबाज हैं, अगर हमारी टीम भारत को कम स्कोर पर रोक ले तो पाकिस्तान जीत जाएगा।“

क्या कहते हैं आंकडें ?

हालांकि, अगर हम रिकॉर्ड पर गौर फरमाए तो यहां पाकिस्तान की टीम भारतीय टीम के इर्द गिर्द भी नहीं है। पाकिस्तान कभी भी वनडे विश्व कप मुकाबले में भारत को नहीं हरा सका है। दोनों टीमें कुल मिलाकर सात बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं और इन सभी मुकाबलों भारत को जीत मिली है। अगर पिछली बार 2019 में हुए वर्ल्ड कप को देखें तो भारत और पाकिस्तान के मैच में भारत ने डकवर्थ लुईस नियम से 89 रन से मैच अपने नाम किया था।

 

- Advertisment -
Most Popular