Thursday, January 2, 2025
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKangana Ranaut: कंगना रनौत ने साझा किया हेमा मालिनी का 20 साल...

Kangana Ranaut: कंगना रनौत ने साझा किया हेमा मालिनी का 20 साल पुराना वीडियो, अभिनेत्री की तारीफों के बांधे पुल

Kangana Ranaut: बॉलीवुड इंडस्ट्री की जानी मानी एक्ट्रेस कंगना रनौत इन दिनों सुर्खियों में छाई हुई हैं। कंगना अपनी अदाकारी के साथ-साथ अपने बातों को बेबाकी से रखने के लिए भी जानी जाती हैं। वहीं फिल्मों में अपना हाथ आजमाने के बाद अब एक्ट्रेस ने राजनीति में एंट्री ले ली है। बीजेपी ने उन्हें हिमाचल प्रदेश की मंडी से लोकसभा टिकट दिया है।

राजनीति में एंट्री लेने के बाद से ही कंगना एक्शन मोड में आ गई हैं। कंगना ने अपनी साथी कलाकार और बीजेपी नेता हेमा मालिनी की तारीफ की है। कंगना ने अपने सोशल मीडिया पर अभिनेत्री हेमा मालिनी को लेकर एक स्टोरी साझा की है।

gttgthth

कंगना ने शेयर किया वीडियो

आपको बता दें कि कंगना रनौत ने अपने इंस्टाग्राम पर एक हेमा के 20 साल पुराने एक थ्रोबैक वीडियो को साझ किया है, जिसमें वह मंच पर प्रस्तुति देती नजर आ रही हैं। कंगना रनौत ने हेमा मालिनी की तारीफ करते हुए लिखा, ”आज भी हेमा जी स्टेज पर तीन से चार घंटों तक परफॉर्म करती हैं।

जो लोग नृत्य, संगीत और कला का मजाक बनाते हैं, वो नीची और छोटी सोच रखते हैं।” इसके आगे कंगना ने लिखा, ”देवलोक में अर्जुन ने भी नृत्य, संगीत और कला में शिक्षा ली थी। तभी तो वो नटराज कहलाते हैं।” हेमा मालिनी का असली वीडियो ‘ओल्ड इज गोल्ड’ के नाम से इंस्टाग्राम पर शेयर किया गया था।

कंगना ने आगे लिखा, ”मैंने 20 साल पुराना हेमा मालिनी का खूबसूरत वीडियो देखा, जिसमें वह भरतनाट्यम करती नजर आ रही हैं। यह वीडियो साल 1986 का है। हेमा बेहद ही सुंदर ढंग, लगन और श्रद्धा के साथ भरतनाट्यम करती नजर आ रही है।” इस पर एक यूजर ने कंगना के इस पोस्ट पर जवाब देते हुए लिखा, ”यह 1968 का नहीं है, क्योंकि उस समय तो हेमा फिल्मों में काम कर रही थी, बल्कि यह वीडियो 1960, 1964 या फिर 1965 का है।”

fggrgtg

महिलाओं को लेकर कही थी ये बात

गौरतलब है कि इस पोस्ट से कुछ समय पहले कंगना ने ऐसे लोगों पर अपना गुस्सा निकाला था जो लोग महिलाओं की इज्जत नहीं करते हैं। कंगना ने कहा था, ”अगर वह किसी जवान महिला को देखते हैं, तो वह उसके शरीर पर टिप्पणी करते है और अगर किसी 75 साल की बुजुर्ग महिला को देखते हैं, जो भरतनाट्यम नृत्यांगना है।

उनको ‘नचनिया’ या नर्तकी कहकर पुकारते हैं। इस तरह की गालियां दी जाती हैं। यहां तक कि वे किसी बुजुर्ग महिला को भी नहीं बख्शते। वे महिलाओं को किस तरह का जीवन जीना देना चाहते हैं? क्या यह बेहतर होगा कि वे अपनी कब्र खोदें और उसमें खुद को दफना दें।”

- Advertisment -
Most Popular