Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनFarhan Akhtar: ‘दिल चाहता है’ का सीक्वल बनेगा या नहीं? फरहान अख्तर...

Farhan Akhtar: ‘दिल चाहता है’ का सीक्वल बनेगा या नहीं? फरहान अख्तर के बयान ने फैंस को किया हैरान

Farhan Akhtar: फरहान अख्तर…बॉलीवुड इंडस्ट्री का वो नाम, जिन्होंने एक स्टार किड होने के बावजूद इंडस्ट्री में अपना अलग नाम और मुकाम हासिल किया। फरहान ने ना सिर्फ एक्टिंग बल्कि सिंगिंग से लेकर राइटिंग और निर्देशन तक में अपने नाम का सिक्का जमाया है। ‘डॉन’ फिल्म के सीक्वल के साथ फरहान एक बार फिर निर्देशन की दुनिया में वापसी कर रहे हैं। इस दौरान वो ‘जी ले जरा’ के सीक्वल पर भी काम कर रहे हैं। हालांकि इस बीच फरहान की एक सुपरहिट फिल्म के सीक्वल का दर्शक 23 सालों से इंतजार कर रहे हैं जिसका नाम है ‘दिल चाहता है’। इस फिल्म के सीक्वल को लेकर लंबे समय से चर्चा चल रही थी। हालांकि हाल ही में फरहान के बयान ने सभी को चौका के रख दिया है।

Farhan Akhtar

Farhan Akhtar के बयान ने लोगों के किया निराश

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Farhan Akhtar ने साल 2001 में ‘दिल चाहता है’ से ही अपने निर्देशन करियर की शुरूआत की थी। ये फिल्म रिलीज के बाद बॉक्सऑफिस पर छा गई थी, जिसमें सैफ अली खान, आमिर खान और अक्षय खन्ना लीड किरदार में नजर आए थे। इस फिल्म के रिलीज को अब 23 साल बीत चुके हैं और अब फैंस इसके सीक्वल का इंतजार कर रहे हैं। हालांकि जब फरहान से इसके सीक्वल के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कुछ ऐसा कहा, जो फैंस का दिल तोड़ने वाला है।

LiQf75vTIcsvg0M20nh5NgjUpRpM4isArOJMKcWE nI

नहीं बनेगा ‘दिल चाहता है’ का सीक्वल!

दरअसल, हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान फरहान अख्तर ने कहा कि, ‘जब भी कोई उनसे इस फिल्म के सीक्वल के बारे में पूछता है तो मैं हैरान हो जाता हूं कि लोगों को फिल्म से इतना प्यार है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि ‘दिल चाहता है 2’ बनाने की जरूरत है। फिल्म के माध्यम से मुझे दर्शकों से जो कहना था वो मैंने कह दिया। अब इसकी सीक्वल बनाने के मतलब कहानी में अलग से कुछ जोड़ने की कोशिश होगी, जो मुझे जरूरी नहीं लगता।‘

Farhan Akhtar

वहीं इसके आगे उन्होंने कहा कि, ‘मेरे लिए ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’, ‘रॉक ऑन’ वैसी ही भावना फिल्म थी। यहां तक ‘जी ले जरा’ जिसे बनाने की तैयारी चल रही है, इसकी कहानी में भी कुछ वैसी भावना नजर आएगी। इसी वजह से मैंने कभी दिल चाहता के सीक्वल बनाने के बारे में नहीं सोचा।’

- Advertisment -
Most Popular