फर्जी सिम कार्ड को लेकर कई धोखाधड़ी के मामले सामने आते रहे है। अभी तक इसपर कोई सख्ती नहीं बरती गई है। सिम कार्ड के जरिए होने वाली धोखाधड़ी को रोकने के लिए सरकार अब सिम कार्ड हासिल करने के नियम कड़े करने जा रही है। वर्तमान में कोई भी व्यक्ति 21 तरह के डॉक्यूमेंट्स में से किसी एक को दिखाकर नया सिम ले सकता है। लेकिन अब सरकार इन डॉक्यूमेंट्स की संख्या 5 तक करेगी। नया नियम जल्द ही लागू हो सकता है।
CNBC आवाज़ को सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सरकार अब इसपर कड़े नियम लेकर आने वाली है जहां लोग सिम कार्ड को फर्जी दस्तावेज दिखाकर नहीं ले सकेंगे। सरकार के उठाये जाने वाले इस कदम से फर्जी दस्तावेजों के जरिए सिम कार्ड लेना मुश्किल होगा। सीएनबीसी आवाज के असीम मनचंदा ने कहा कि अब कहीं भी आसानी से सिम कार्ड मिलना मुश्किल होगा।
दरअसल, सरकार केवाईसी की प्रक्रिया को कड़ी करने का मन बना चुकी है। इसीलिए वह अब सिम लेने के लिए उपयोग में लाए जाने वाले दस्तावेजों की संख्या को कम कर रही है। सिम से संबंधित नए नियम 10 से 15 दिनों में लागू हो सकते हैं।
अभी तक इन दस्तावेजों पर मिलता है सिम
अभी तक एक यूजर्स को सिम लेने के लिए कुल 21 दस्तावेजों में से किसी 1 को दिखाना होता था। इनमें आधार कार्ड, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड, बिजली बिल, आर्म्स लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, राशन कार्ड, MP या MLA की चिट्ठी, पेंशनर कार्ड, फ्रीडम फाइटर कार्ड, किसान पासबुक CGHS कार्ड , फोटो क्रेडिट कार्ड जैसे दस्तावेजों शामिल है।
5 डॉक्यूमेंट्स पर ही मिलेगा SIM
नियम के बाद आप इन पांच दस्तावेजों में से किसी एक को दिखाकर सिम कार्ड ले पाएंगे। अब से कोई भी व्यक्ति केवल आधार, वोटर कार्ड, पासपोर्ट, राशन कार्ड और बिजली बिल से ही सिम कार्ड हासिल कर सकेगा।