Sunday, November 24, 2024
MGU Meghalaya
HomeमनोरंजनKantara के बाद कन्नड़ फिल्म 'Banaras' ने सिनेमाघरों में दी दस्तक

Kantara के बाद कन्नड़ फिल्म ‘Banaras’ ने सिनेमाघरों में दी दस्तक

कांतारा के बाद एक और कन्नड़ फिल्म सिनेमाघरों में धमाल मचाने वाली है। जी हां, पैन इंडिया फिल्म ‘बनारस’ (Banaras Movie) शुक्रवार यानी 4 नवंबर को पूरे देश में सिनेमाघरों में दस्तक दे चुकी है। कन्नड़ फिल्म इंडस्ट्री की ‘कांतारा’ फिल्म इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर कमाल कर रही है। 16 करोड़ के बजट से बनी इस फिल्म ने अब तक 300 करोड़ कमा लिए हैं, इसके अकेले हिंदी वर्जन ने 50 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है। ऐसे में ये बनारस फिल्म क्या कुछ कर पाएगी ये देखने वाली चीज है।

 

हाल ही में IANS से एक इंटरव्यू के दौरान निर्देशक जयतीर्थ ने फिल्म के बारे में बात किया है। उन्होंने कहा, ‘मैं बनारस और वहां के अनुभव को महसूस करता हूं। फिल्म के सिनेमाघरों में आने के बाद मुझे पूरा यकीन है कि आप अपने परिवार के साथ बनारस शहर जरूर जाएंगे।’ आगे निर्देशक कहते हैं, ‘जब उत्तर भारतीय दर्शकों की बात आती है, तो मैं कहूंगा, बनारस आपका गौरव है। हमने इसे एक दिव्य और काव्यात्मक तरीके से दिखाया है जिसे अब तक किसी ने भी चित्रित नहीं किया है, इसलिए आप भी इसे देखें और अनुभव करें।’

 

जयतीर्थ की बनारस फिल्म आज कन्नड़, हिंदी, तमिल, तेलुगु और मलयालम भाषाओं में रिलीज हो चुकी है। ज़ैद खान और सोनल मोंटेरो मुख्य भूमिकाओं में हैं। रोमांटिक फिल्म को हिंदू तीर्थ शहरों बनारस और काशी में बड़े पैमाने पर शूट किया गया है। इस फिल्म को भी कम लागत के साथ तैयार किया गया है। इसमें कुल 20 से 30 करोड़ रुपये खर्च हुए है। अब देखना ये होगा कि ये फिल्म कितना कलेक्शन कर पाती है।

 

डायरेक्टर ने फिल्म बनारस के हीरो ज़ैद खान को लेकर भी बात की है। वे कहते हैं कि वो अभी सिनेमा के न्यूकमर हैं। इससे पहले केजीएफ और कांतारा जैसी फिल्मों ने कन्नड़ इंडस्ट्री को एक अलग मुकाम पर पहुंचा दिया है। जयतीर्थ कहते हैं, ‘इस बात को लेकर मैं काफी एक्साइटेड हूं कि मैंने एक पैन इंडिया फिल्म बनाई है। लेकिन डर ये है कई फिल्मों में अभिनय के बाद  के जरिए यश एक पैन इंडिया स्टार बन गए। वहीं ऋषभ शेट्टी एक निर्देशक, अभिनेता और तकनीशियन रहे हैं और अब उन्होंने कांतारा के साथ सफलता हासिल की। जबकि मेरी फिल्म बनारस के हीरो ज़ैद खान (Zaid Khan) सिनेमा की एक न्यूकमर हैं।’

- Advertisment -
Most Popular