चुनाव आयोग ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है। चुनाव आयोग द्वारा प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किया गया। चुनाव आयोग द्वारा दी गई जानकारी के मुताबक गुजरात में विधानसाभ चुनाव 2 चरणों में होंगे। गुजरात विधानसभा के लिए मतदान 1 और 5 दिसंबर को होगा और चुनाव के नतीजे 8 दिसंबर को घोषित किए जाएंगे।
मुख्य निर्वाचन आयुक्त ने किया ऐलान
मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमार ने गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का आज ऐलान कर दिया है। उन्होंने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान जानकारी देते हुए कहा कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 51000 से ज्यादा मतदान केंद्र निर्धारित किए गए है। उन्होंने बताया कि इनमें 3400 से अधिक मतदान केंद्र ग्रामीण इलाकों में निर्धारित है। उन्होंने बताया कि गुजरात विधानसभा चुनाव के मद्देनजर 3 लाख 24 हजार 420 वोटर पहली बार वोट करेंगे। दिव्वयांगो के लिए 183 पोलिंग स्टेशन, महिलाओं के लिए 1247 विशेष केंद्र तथा 1417 ट्रांसजेंडर मतदान केंद्र बनाए जाएंगे। बता दे कि गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हिमाचल पदेश विधानसभा चुनाव के साथ ही होने की बात कही जा रही थी लेकिन ऐसा नहीं हुआ।
कब कितने सीट पर चुनाव ?
आखिरकार चुनाव आयोग ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस कर गुजरात विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान कर दिया है जिसके तहत गुजरात में दो चरणों में मतदान होंगे। गुजरात की सभी 182 विधानसभा सीटों पर मतदान का ऐलान हो गया है। पहले चरण में गुजरात की 89 विधानसभा सीटों और दूसरे चरण में 93 सीटों पर मतदान होगा। बता दे कि गुजरात में पिछली बार भी 2 चरणों में विधानसभा चुनाव हुए थे। गुजरात विधानसा चुनाव की तारीखों के ऐलान के पहले से ही राजनीतिक पार्टियां चुनाव की तैयारियों में लग गई थी जहां अब राजनीतिक पार्टियां और जोरों – शोरों से चुनाव प्रचार में लगने जा रही हैं। गुजरात में अभी भाजपा की सरकार है।