NEET PG 2024 परीक्षा का आयोजन 7 जुलाई 2024 को किया जाएगा। एग्जाम डेट जारी की जा चुकी है. अभी रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया नहीं शुरू हुई है, जो जल्द ही शुरू होने की संभावना है। हालांकि, इसी बीच बच्चों के लिए राहत भरी खबर सामने आयी है। दरअसल, नेशनल बोर्ड ऑफ एग्जामिनेशंस (NBEMS) ने नेशनल एलिजबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट पोस्ट ग्रेजुएशन के लिए आवेदन शुल्क कम कर दिया है। अब कैंडिडेट्स को पुराना शुल्क नहीं चुकाना होगा।
कितना कम हुआ है रजिस्ट्रेशन फीस
गौरतलब है कि 2013 में सामान्य और ओबीसी श्रेणियों के लिए NEET PG आवेदन शुल्क 3,750 रुपए था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 4,250 रुपए कर दिया गया था। अब 1 जनवरी, 2024 से इसे घटाकर 3,500 रुपए कर दिया गया है। वहीं, एससी, एसटी और पीडब्ल्यूडी उम्मीदवारों के लिए 2013 में आवेदन शुल्क 2,750 रुपए था, जिसे 2021 में बढ़ाकर 3,250 रुपए कर दिया गया। इसे अब घटाकर 2,500 रुपए कर दिया गया है। इस तरह से कुल 750 रुपये कुल फीस में कम किए गए हैं।
लाखों बच्चों के हित में लिया गया है ये फैसला
बता दें कि ये फैसला लाखों कैंडिडेट्स के हित को देखते हुए ये फैसला लिया गया है ताकि फीस कम होने के बाद अधिक से अधिक स्टूडेंट्स आवेदन कर सकें। अफसर ने बताया कि आयुर्विज्ञान में राष्ट्रीय परीक्षा बोर्ड (NBEMS) ने नीट पीजी की परीक्षा में बैठने वाले लाखों अभ्यर्थियों को लाभ पहुंचाने के मकसद से परीक्षा शुल्क कम करने का फैसला किया है।
ये भी पढ़ें : इस दिन जारी होगा NEET PG 2023 स्कोरकार्ड, डेट आई सामने!