Friday, November 1, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलT20 WC 2022: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, बारिश...

T20 WC 2022: भारत ने बांग्लादेश को 5 रन से हराया, बारिश ने बांग्लादेश का मैच बिगाड़ा

भारत ने बांग्लादेश के खिलाफ अपने चौथे मैच में बांग्लादेश को 5 रन से हरा दिया। मैच बेहद ही रोमांचक रहा। बारिश से पहले बांग्लादेश अच्छे पोजीशन पर थी लेकिन बारिश के बाद आये बांग्लादेश के खिलाड़ी मैच में टिक नहीं पाए। इस जीत के साथ भारत ग्रुप-2 अंक तालिका में शीर्ष पर पहुँच चूका है। 4 मुकाबलों में 3 मैच जीतकर 6 अंक अर्जित कर लिए है। वही साउथ अफ्रीका अब दूसरे स्थान पर पहुँच गया है।

बांग्लादेश में टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत ने 184 रन का लक्ष्य दिया। टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही। कप्तान रोहित शर्मा 8 गेंद पर 2 रन बनाकर तेज गेंदबाज हसन महूमद का शिकार हुए। लगातार चौथे मैच में भारतीय ओपनिंग जोड़ी टीम को अच्छी शुरुआत नहीं दिला सकी। हालांकि केएल राहुल ने आज शानदार पारी खेली और अर्धशतक बनाया।  पावरप्ले के 6 ओवर के बाद स्कोर एक विकेट पर 37 रन था। 50 रन 8वें ओवर में पूरे हुए।

सूर्यकुमार यादव बड़ी पारी नहीं खेल सके। आज भी उनका फॉर्म शानदार दिख रहा था लेकिन वे 30 रन बनाकर शाकिब अल हसन की गेंद पर बोल्ड हो गए। हार्दिक पंड्या भी फेल रहे। वे 5 रन बनाकर हसन महमूद की गेंद पर चलते बने। बांग्लादेश के हसन महमूद ने सर्वाधिक 3 विकेट लिए। साकिब अल हसन भी 2 विकेट लेने में कामयाब रहे।

बांग्लादेश की ओर से लिटन दास ने 60 रन की तूफानी पारी खेली। एक समय ऐसा लग रहा था कि ये बल्लेबाज आसानी से इस मैच को जीता देगा। वही नरुल हसन ने 25 रन की पारी खेली।

बारिश ने कहीं न कहीं इस मैच को बांग्लादेश के हाथों से छीन लिया। बारिश से पहले बहुत बढ़िया पोजीशन पर टीम थी। लेकिन शायद किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया। भारत अभी टॉप पर है। भारत का अगला मुकाबला 6 नवंबर को जिम्बाब्वे के खिलाफ होगा।

- Advertisment -
Most Popular