मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप इन दिनों सुर्खियों में है। ट्विटर की तरह इसमें भी नए नए बदलाव देखने को मिल रहे हैं। हाल ही न्यूज आई थी कि वॉट्सऐप ने करीब 26 लाख भारतीय अकाउंट बंद कर दिया है। अगस्त महीने में भी लगभग 23 लाख वॉट्सऐप अकाउंट बंद किये थे। मेटा ने बताया कि ऐसा नए आईटी नियम, 2021 के तहत सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अधिक जिम्मेदारियां देने के लिए संशोधित किया जा रहा है। अब खबर आ रही है कि वॉट्सऐप ने अवतार फीचर को रोलआउट किया है।
आपको बता दें कि मैसेजिंग प्लेटफॉर्म, वॉट्सऐप के देश में लगभग 500 मिलियन यूजर हैं। आज ये भी देखा जाता है कि लोग नए और इंटरेस्टिंग फीचर के लिए दूसरे तरह के व्हाट्सप्प जैसे GB Whatsapp को डाउनलोड कर लेते है जो कि सुरक्षा के लिहाज़ से सही नहीं है। इसलिए नए-नए फीचर आने के बीद मैसेजिंग सर्विस ने कुछ बीटा टेस्टर्स के लिए अवतार फीचर भी रोलआउट करना शुरू कर दिया है।
दरअसल, WABetaInfo से जानकारी मिली है कि वॉट्सऐप ने गूगल बीटा प्राग्राम में नया वर्जन 2.22.24.4 पेश किया है। आपको बता दें कि इस फीचर को पहले भी लाया गया था लेकिन ये सफल नहीं रहा। कई लोगों की शिकायत आ रही थी कि अवतार सही से बन नहीं पा रहा है तो कंपनी ने इसे टेम्पररी डीएक्टिवेट कर दिया था। हालांकि ये IOS सॉफ्टवेयर के लिए था। लेकिन अब कुछ लकी एंड्रॉयड बीटा यूज़र्स के लिए इसे फिर से पेश किया गया है।
WABetaInfo ने इसे लेकर एक स्क्रीनशॉट भी शेयर किया है, जिसमें इसका लुक देखा जा सकता है। अगर आप फेसबुक यूजर है तो आपको इस फीचर के बारे में पता होगा। ये देखने में पूरी तरह वैसा ही है, जैसा कि फेसबुक अवतार है। अपने अवतार को आप मैसेज में किसी को स्टिकर के रूप में भेज पाएंगे साथ ही आप इसे अपने प्रोफाइल पिक्चर के लिए भी इस्तेमाल कर सकते है। अभी ये सिर्फ बीटा यूजर्स के लिए है जल्द ही इसे सभी के लिए जारी कर दिया जायेगा।