Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलNovak Djokovic-Virat Kohli Friendship : कब शुरु हुई दो दिग्गजों के बीच...

Novak Djokovic-Virat Kohli Friendship : कब शुरु हुई दो दिग्गजों के बीच बातचीत, यहां पढ़ें

Novak Djokovic-Virat Kohli Friendship : भारत के दिग्गज खिलाड़ी विराट कोहली (Virat Kohli) ने हाल ही में टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच के साथ अपनी दोस्ती को लेकर बातें की है। उन्होनें बीसीसीआई टीवी पर एक इंटरव्यू के दौरान सर्बियाई टेनिस स्टार नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) के साथ सोशल मीडिया पर अपनी बातचीत का खुलासा किया। जारी की गई इस वीडियो में कोहली ने ये भी कहा कि अगर उन्हें कभी मौका मिले तो वो नोवाक के साथ क्रिकेट या टेनिस जरूर खेलना चाहेंगे। अब 24 ग्रैंड स्लैम विजेता खिलाड़ी ने भारतीय दिग्गज को जवाब भेजा है।

कोहली की इस तारीफ के बाद अब जोकोविच ने विराट को ‘धन्यवाद’ कहा है। जोकोविच ने एक इंस्टा स्टोरी शेयर करते हुए कहा कि, ‘इन प्यारे शब्दों के लिए धन्यवाद विराट। मैं उस दिन का इंतजार कर रहा हूं, जब हम साथ खेलेंगे।’

Novak Djokovic-Virat Kohli Friendship : कब शुरु हुई दो दिग्गजों के बीच बातचीत, यहां पढ़ें

कोहली ने जोकोविच के बारे में की बात

कोहली के मुताबिक वह सर्बियाई टेनिस खिलाड़ी के लगातार संपर्क में हैं। उन्होंने खुलासा किया कि वह पहली बार इंस्टाग्राम के माध्यम से जोकोविच से जुड़े थे। कोहली ने कहा, ‘जब मैंने इंस्टाग्राम पर नोवाक जोकोविच की प्रोफाइल देखी और मैंने मैसेज बटन दबाया, तब मैंने उनका संदेश पहले से ही अपने डीएम (डायरेक्ट मैसेज) पर देखा। तब से हमने एक-दूसरे से बात करना और शुभकामनाएं भेजना शुरू कर दिया।’

नोवाक भी विराट के लिए कह चुके हैं ये बात

उन्होनें अपनी दोस्ती को लेकर कहा कि नोवाक ने पिछले साल वनडे विश्व कप में उनके रिकॉर्ड 50वें शतक पर इंस्टाग्राम स्टोरी लगाई थी। कोहली ने कहा, ‘जब मैंने 50वां वनडे शतक बनाया तो नोवाक जोकोविच ने एक स्टोरी पोस्ट की और मुझे एक खास संदेश भी भेजा था।’ इसके अलावा विराट कोहली भारत में जोकोविच के साथ एक कप कॉफी पीने के लिए उत्सुक हैं। दिग्गज क्रिकेटर ने 2024 सीजन के पहले ग्रैंडस्लैम इवेंट के लिए जोकोविच को शुभकामनाएं भी दीं।

ये भी पढ़ें : Virat-anushka wedding anniversary : फिर से मां बनने वाली हैं अनुष्का, छठी सालगिरह में दिखा लुक

- Advertisment -
Most Popular