Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND W vs AUS W : वनडे सीरीज में हार का बदला...

IND W vs AUS W : वनडे सीरीज में हार का बदला लेने उतरेगा भारत, टी20 मैच में दो-दो हाथ करने को तैयार

IND W vs AUS W : ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज गंवाने के बाद भारतीय महिला क्रिकेट टीम टी20 में वापसी करने को तैयार है। इससे पहले तीन मैचों की वनडे सीरीज में भारतीय टीम को बुरी तरह से हार का सामना करना पड़ा था। भारतीय टीम वनडे सीरीज में एक भी मुकाबला जीतने में सफल नहीं हो सकी थी। हालांकि, दोनों देशों के बीच खेली गया इकलौता टेस्ट मैच भारत के पक्ष में रहा था। वहां टीम इंडिया ने बाजी मारी थी। टेस्ट, वनडे के बाद अब टी20 में हाथ आजमाने का मौका है।

सीरीज का पहला मैच 5 जनवरी को खेला जाएगा। ये मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकेडमी में होना है जो शाम सात बजे से खेला जाएगा। इस टी20 सीरीज का सीधा प्रसारण स्पोर्ट्स18 चैनल पर किया जाएगा। वहीं, फैंस इस मैच की लाइव स्ट्रीमिंग जियो सिनेमा के ऐप और वेबसाइट पर देख सकते हैं।

भारत-ऑस्ट्रेलिया सीरीज का शेड्यूल-

  • पहला टी20- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
  • दूसरा टी20- 07 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई
  • तीसरा टी20- 05 जनवरी- डीवाई पाटिल स्टेडियम, नवी मुंबई

IND-W vs AUS-W फुल स्क्वॉड

भारत महिला (IND-W):

हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), जेमिमा रोड्रिग्स, शैफाली वर्मा, दीप्ति शर्मा, यास्तिका भाटिया, ऋचा घोष, अमनजोत कौर, श्रेयंका पाटिल, मन्नत कश्यप, सायका इशाक, रेणुका सिंह ठाकुर, तितास साधु, पूजा वस्त्राकर, कनिका आहूजा, मिन्नू मणि

ऑस्ट्रेलिया महिला (AUS-W):

डार्सी ब्राउन, हीथर ग्राहम, एशले गार्डनर, किम ग्रेथ, ग्रेस हैरिस, एलिसा हीली (कप्तान), जेस जोनासेन, अलाना किंग, फोएब लिचफील्ड, ताहलिया मैकग्राथ (उपकप्तान), बेथ मूनी, एलिसे पेरी, मेगन शुट्ट, एनाबेल सदरलैंड, जॉर्जिया वेयरहैम

IND W vs AUS W : ऑस्ट्रेलिया ने भारत का किया सूपड़ा साफ, 3-0 से सीरीज पर किया कब्जा

- Advertisment -
Most Popular