Mohammed Shami : भारतीय टीम अपनी मेजबानी में खेले गए वनडे विश्व कप में भले ही ट्रॉफी नहीं उठा पाई और फाइनल में हार गई लेकिन पेसर मोहम्मद शमी ने यादगार प्रदर्शन किया। वह इस आईसीसी वनडे टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। इसी बीच उनसे एक विवाद भी जुड़ गया, जब कुछ ट्रोलर्स ने उन्हें निशाना बनाते हुए कहा कि वह मैदान पर सजदा करना चाहते थे। पेसर शमी ने इस पर चुप्पी तोड़ी है और खुलकर अपनी बात रखी है।
वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ देखने को मिला था मामला
दरअसल, ये मामला वानखेड़े स्टेडियम में श्रीलंका के खिलाफ भारत का मैच का है जब शमी शानदार फॉम में थे और लगातार विकेट चटका रहे थे। हालांकि, तीन विकेट लेने के बाद विकेट लेने के लिए शमी को काफी मेहनत करनी पड़ी। जैसे ही शमी ने अपना पांचवा विकेट लिया वो थककर घूटनों के बल बैठ गए। इसको देख कुछ लोगों को लगा कि वो सजदा करने जा रहे थे और इसलिए सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा चर्चा हुई थी।
“अगर मैं सजदा करना चाहता तो मुझे कौन रोक सकता था..” शमी
शमी ने एक शो में बात करते हुए कहा कि “अगर मैं सजदा करना चाहता, तो मुझे कौन रोक सकता था? मैं किसी को भी प्रार्थना करने से नहीं रोकूंगा। अगर मैं सजदा करना चाहता हूं, तो मैं सजदा करूंगा। इसमें परेशानी की क्या बात है? मैं गर्व से कहूंगा कि मैं एक मुस्लिम हूं। मैं गर्व से कहूंगा कि मैं एक भारतीय हूं। इसमें क्या परेशानी है? ” अगर मुझे किसी से सजदा करने की अनुमति मांगनी है, तो मुझे इस देश में क्यों रहना चाहिए? क्या मैंने पहले कभी 5 विकेट लेने के बाद सजदा किया है? मैंने कई बार पांच विकेट लिए हैं। आप मुझे बताएं कि आपको कहां सजदा करनी है और मैं वहां जाकर सजदा करूंगा।
अर्जुन पुरस्कार के लिए शमी हुए नामंकित
बता दें कि शमी ने वनडे विश्व कप में शानदार प्रदर्शन किया था। इस साल कमाल की गेंदबाजी के चलते मोहम्मद शमी को अर्जुन पुरस्कार के लिए नामंकित किया गया है। शमी ने हाल ही में आयोजित आईसीसी वनडे विश्व कप 2023 में बेहतरीन खेल का प्रदर्शन किया था और बल्लेबाजों के पसीने छोड़ा दिए थे। पहले चार मैच में बाहर रहने के बाद शमी को जब मौका मिला तो उन्होंने उसका पूरा फायदा उठाया। वो इस टूर्नामेंट में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बने। हालांकि, भारत इस टूर्नामेंट के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया से हार गया था।
Mohammed Shami Wife : शमी पर फिर से बिफरीं हसीन जहां, लगाए कई आरोप