Friday, November 22, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलSA vs IND Team Squad : टेस्ट, वनडे, टी20 के लिए ऐसा...

SA vs IND Team Squad : टेस्ट, वनडे, टी20 के लिए ऐसा है भारतीय स्क्वॉड, देखें पूरी लिस्ट

SA vs IND Team Squad : साउथ अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान किया जा चुका है। यहां, तीन टी20, तीन वनडे और दो टेस्ट मैच खेले जाएंगे। टी20 और वनडे टीम से टीम इंडिया के दिग्गज अनुभवी बल्लेबाजों को आराम दिया गया है। विराट कोहली, रोहित शर्मा और शुभमन गिल जैसे खिलाड़ी को आराम दिया गया है। बता दें कि बीसीसीआई ने वनडे और टी20 सीरीज के लिए फिलहाल टीम का एलान किया है। टी20 में सूर्या तो वहीं वनडे में केएल राहुल टीम इंडिया के कप्तान होंगे।

IND vs SA 2023 : Complete schedule

टी20 टीम में किसे मिला मौका

टी20 की बात करें तो सूर्या को कप्तानी सौंपी गई है। हार्दिक पांड्या के चोटिल होने के बाद वो टीम इंडिया के टी20 टीम का कमान संभाल रहे हैं। इस टीम में युवा खिलाड़ियों को मौका दिया गया है। हालांकि, शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा को मौका मिला है। इस टीम में जीतेश शर्मा को जोड़ा गया है।

टी20 मैचों के लिए भारत की टीम:- यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, ऋतुराज गायकवाड़, तिलक वर्मा, सूर्यकुमार यादव (कप्तान), रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, ईशान किशन (विकेटकीपर), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), रवींद्र जड़ेजा (उपकप्तान), वाशिंगटन सुंदर , रवि बिश्नोई, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मो. सिराज, मुकेश कुमार, दीपक चाहर

वनडे में टीम इंडिया के कौन खिलाड़ी

वनडे की बात करें तो इस टीम में रजत पाटीदार की वापसी हुई हैष इसके अलावा साई सुदर्शन को भी टीम में शामिल किया गया है। इसके अलावा संजू सैमसन पर भी भरोसा दिखाया गया है। हालांकि, रिंकू सिंह को टी20 के बाद वनडे में भी मौका दिया जा रहा है। टी20 में शानदार प्रदर्शन के चलते उनको एक बार वनडे में भी देखा जा रहा है।

वनडे के लिए भारत की टीम:- ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, रजत पाटीदार, रिंकू सिंह, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन (विकेटकीपर), अक्षर पटेल, वाशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, मुकेश कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, दीपक चाहर

टेस्ट में दिग्गज खिलाड़ियों की वापसी

वहीं टेस्ट टीम की बात करें तो टेस्ट में रोहित और कोहली की वापसी हुई है। इस टीम के साथ शुभमन गिल भी जुड़े हैं। शमी और बुमराह को भी मौका दिया गया है। बता दें कि भारतीय टीम इस दौरे पर दो टेस्ट मैच खेलेगी जिसकी शुरुआत 26 दिसंबर से हो रही है। ये मैच दोपहर 1:30 बजे से खेला जाएगा।

टेस्ट के लिए भारत की टीम:- रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, यशस्वी जायसवाल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, ऋतुराज गायकवाड़, ईशान किशन (विकेटकीपर), केएल राहुल (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, मोहम्मद, सिराज, मुकेश कुमार, मो. शमी, जसप्रीत बुमराह (उपकप्तान), प्रसिद्ध कृष्णा

NCERT Panel Proposal | India Vs Bharat : NCERT पाठ्यपुस्तकों में ‘इंडिया’ की जगह ‘भारत’ करने की सिफारिश की गई पेश, समिति के सदस्यों ने दिया सुझाव

- Advertisment -
Most Popular