ENG vs PAK : वर्ल्ड कप 2023 (ICC CWC 2023) के 44वें मैच में आज शनिवार (11 नवंबर) को पाकिस्तान का सामना इंग्लैंड से होगा। यह मुकाबला कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर खेला जाएगा। मैच दोपहर दो बजे से शुरु होगा जिसे आप टीवी पर डिज्नी + हॉटस्टार पर देख सकते हैं। मोबाइल यूजर इसे फ्री में भी देख सकते हैं। इंग्लैंड की टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में काफी खराब रहा है। इंग्लैंड ने मात्र दो ही मुकाबले जीत पाए हैं जिसके कारण चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में भी खेलने का संशय बना हुआ है। वहीं, पाकिस्तान के लिए आज का मुकाबला करो या मरो का रहने वाला है। हालांकि, पाकिस्तान को सेमीफाइनल में प्रवेश करने के लिए आज के मुकाबले में चमत्कार जैसा कुछ करना होगा। पिच का भी काफी अहम रोल आज के मैच में रहने वाला है। चलिए देखते हैं कि ईडेन गार्डेंस की पिच रिपोर्ट क्या कहती है ?
गेंदबाजों का प्रदर्शन रहा है शानदार
कोलकाता के ईडन गार्डन्स पिच बल्लेबाजी के लिए अच्छी रहती है लेकिन इस मैदान पर बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर पाए हैं। इस विश्व कप में गेंदबाज ने इस पिच पर अपना कमाल किया है। इस मैदान पे अब तक 200 से कम के 5 स्कोर, 200 से 249 के 8 स्कोर, 250 से 299 के 11 स्कोर और 300 से ऊपर के 6 स्कोर बने हैं। बल्लेबाजी की बात करें तो यहां पर अब तक खेले गए 35 वनडे इंटरनेशनल मैच में पहली पारी का औसत स्कोर 241 रन का है जबकि दूसरी पारी का औसत स्कोर 203 रन का है। ईडन गार्डन्स इंटरनेशनल में अब तक कुल 38 ODI मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 22 मैच जीते हैं और पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने 15 मैच जीते हैं। यहां पर पहली पारी का औसत स्कोर 242 रन का है और दूसरी पारी का औसत स्कोर 198 रन का है।
कुल खेले गए मैच | 38 |
पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने जीता | 22 |
पहले गेंदबाजी करने वाली टीम ने जीता | 15 |
पहली पारी का औसत स्कोर | 242 |
दूसरी पारी का औसत स्कोर | 198 |
सबसे बड़ा स्कोर | 404/5 |
सबसे छोटा स्कोर | 63/10 |
300+ रन बनाने के लिए करना होगा मशक्कत
ईडन गार्डन्स पर इस वर्ल्ड कप में अब तक तीन मुकाबले हुए हैं। इन तीन मुकाबलों में महज एक बार 300+ स्कोर बना है। बाकी मौकों पर यहां गेंदबाज हावी रहे हैं। नीदरलैंड्स ने इस टूर्नामेंट में यहां 229 रन का स्कोर भी डिफेंड किया है, उसने बांग्लादेश को 142 रन पर ऑलआउट कर मैच जीता था। टीम इंडिया के गेंदबाजों ने तो यहां दक्षिण अफ्रीका जैसी मजबूत टीम को महज 83 पर ढेर कर दिया था। कुल मिलाकर यहां गेंदबाजों के लिए काफी ज्यादा मदद रहने वाला है।
World Cup 2023 | पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल का रास्ता मुश्किल ? जानें प्वाइंट्स टेबल का गणित