Javed Akhtar: भारतीय दिग्गज गीतकार जावेद अख्तर (Javed Akhtar) अपने शायरी और गानों के अलावा अपने बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं। वो आए दिन किसी न किसी मुद्दे पर खुलकर अपनी राय रखते हैं और बेबाक बयान भी देते हैं। जावेद अख्तर सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहते हैं और वह अक्सर अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय साझा करते रहते हैं। कई बार उन्हें अपनी राय के लिए आलोचनाओं का सामना भी करना पड़ता है। ऐसा ही कुछ गीतकार के इस बार के ट्वीट के बाद भी हो रहा है।
दरअसल जावेद अख्तर ने गाजा पर किए जा रहे हमलों को लेकर इस्राइल पर निशाना साधा था। लेकिन जावेद अख्तर का ऐसा करना यूजर्स को बिल्कुल पसंज नहीं आया और दोनों के बीच बीच तीखी बहस हुई।
जावेद अख्तर ने इस्राइल गाजा की जंग को लेकर जावेद अख्तर ने किया ट्वीट
आपको बता दें कि जावेद अख्तर ने इस्राइल द्वारा गाजा पर किए जा रहे एटैक्स को लेकर अपनी राय साझा की और कहा, , ‘तो अब इजराइल हिरोशिमा और नागासाकी का उदाहरण देकर गाजा के असहाय नागरिकों पर अपनी अंधाधुंध बमबारी को सही ठहरा रहा है !!! ..और तथाकथित सभ्य दुनिया सुन रही है। ये वही लोग हैं जो हमें मानवाधिकार सिखाते हैं।’ जहां जावेद साहब इस्राइल को घेरने की कोशिश कर रहे थे, वहीं एक यूजर ने उनके इस ट्वीट पर उन्हें ही घेर लिया था। लेकिन यूजर का ऐसा करना जावेद अख्तर को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया और दोनों में तीखी बहस हुई।
युजर ने जावेद अखतर पर उठाए सवाल
जावेद अख्तर के इस पोस्ट पर एक यूजर ने रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘वे निर्दोष नागरिक नहीं हैं जैसा कि दिखाया जा रहा है, तथ्य यह है कि वे खूनी आतंकवादियों से सहानुभूति रखते हैं और उन्हें आश्रय देते हैं।’ यूजर के ट्वीट पर प्रतिक्रिया देते हुए, गीतकार ने स्पष्ट किया, ‘मैंने हमेशा सभी प्रकार के आतंकवाद की निंदा की है। लेकिन आप मुझे नहीं समझेंगे अविनाश क्योंकि आप एक दयनीय व्यक्ति हैं जो कट्टर बनकर अपनी पहचान खोजने की कोशिश कर रहे हैं।’