Jackie Shroff: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर जैकी श्रॉफ अपने समय के सबसे बड़े सुपरस्टार्स की लिस्ट में गिने जाते थे। आज के समय में भले ही सिल्वर स्क्रीन पर वो बहुत कम नजर आते हो, लेकिन एक समय पर उन्होंने हीरो, तेरी मेहरबानियां, कर्मा और राम लखन जैसी सुपरहिट फिल्मों से फैंस को अपना मुरीद बना लिया था। भले ही इन दिनों वो सिल्वर स्क्रीन से दूर हो, लेकिन इसके बावजूद जैकी श्रॉफ सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस के साथ अपने पल-पल की अपडेट साझा करते रहते हैं।
एक्टर जल्द ही अपनी फिल्म बाप में नजर आने वाले हैं। खास बता तो यह है कि इस फिल्म में जग्गू दादा के अलावा संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल नजर आने वाले हैं। ऐसे में सिल्वर स्क्रीन पर इतने समय बाद अपने पुराने यारों के साथ नजर आने और काम करने के अनुभव को साझा करते हुए जैकी श्रॉफ ने अपनी राय साझा की है।
पुराने दोस्तों के साथ काम करके बेहद खुश हैं Jackie Shroff
बता दें कि जग्गू दादा ने हाल ही में एक मीडिया इंटरव्यू में बात करते हुए कहा कि, वो जल्द ही अपने पुराने दोस्त संजय दत्त, मिथुन चक्रवर्ती और सनी देओल के साथ एक्शन थ्रिलर में काम करने वाले हैं। इस दौरान के अनुभव को साझा करते हुए जग्गू दादा ने कहा कि, ‘मैं लगभग 30 वर्षों के बाद अपने सभी दोस्तों के साथ काम करने के उत्साहित हूं।
इस फिल्म में एक साथ काम करना कॉलेज के रीयूनियन जैसा है।’ जैकी श्रॉफ ने बताया, ‘मैंने संजय दत्त के साथ खलनायक, सनी देओल के साथ त्रिदेव और मिथुन दा के साथ कई फिल्में कीं। इसलिए यह कॉलेज के रीयूनियन जैसा महसूस हो रहा है। ‘बाप’ फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब रहेंगी, क्योंकि इसी फिल्म में मैं अपने सभी दोस्तों से मिला हूं। इसमें इमोशन, एक्शन और ढेर सारा मजा होगा।’
‘सिंघम अगेन’ में नजर आएगी बाप-बेटे की जोड़ी
बता दें कि इसके साथ ही खबरें यह भी है कि जैकी श्रॉफ रोहित शेट्टी की फिल्म सिंघम अगेन ने अपने बेटे टाइगर श्रॉफ संग स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। ऐसे में इस बारे में पूछे जाने पर जग्गू दादा ने कहा कि, ‘मुझे पता नहीं है कि ‘सिंघम अगेन’ में हमारे साथ कोई सीन है या नहीं, लेकिन मेरे बेटे के साथ एक ही फ्रेम में काम करना हमेशा खुशी की बात है। अगर फिल्म में सीन होता है तो यह ऐतिहासिक होगा।’
जैकी श्रॉफ ने की बेटे टाइगर की तारीफ
बता दें कि इस दौरान जैकी श्रॉफ से जब टाइगर के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा कि, ‘मुझे लगता है कि मेरा बेटा मेरी विरासत को आगे बढ़ा रहा है। उसे ऐसे ही आगे बढ़ते रहना चाहिए। वह जो करना चाहता है। मैं उसमें कोई बाधा नहीं डालना चाहता। टाइगर ने सभी का सम्मान करना, काम का सम्मान करना और किसी के बारे में नकारात्मक न बोलना सीखा है। मैंने उनसे केवल एक ही बात कही है कि वह अपना काम करें और अच्छे स्वास्थ्य का प्रचार करें।’