OPPO A79 5G : चाइनीज स्मार्टफोन कंपनी ओप्पो ने अपने नए फोन OPPO A79 5G को भारत में लॉन्च कर दिया है। हालांकि, फिलहाल इसे केवल एक ही स्टोरेज वेरियंट में पेश किया गया है। खास बात ये है कि स्मार्टफोन के 8GB रैम +128GB इंटरनल स्टोरेज मॉडल की कीमत मात्र 19,999 रुपये है। इसमें कई कमाल के फीचर्स दिए गए हैं। इस हैंडसेट में 6.72 इंच एफ एचडी प्लस डिस्प्ले, 50 मेगापिक्सल कैमरा, वर्चुअल रैम के साथ 16GB तक रैम की पावर, 5000mAh बैटरी सहित कई बढ़िया फीचर्स दिए गए हैं जो इस फोन को काफी खास बनाता है। आइए विस्तार से इसके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस के बारे में जानते हैं..
OPPO A79 5G की कीमत और ऑफर्स
OPPO A79 5G एकमात्र मॉडल है जिसमें 8 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज है। कंपनी ने इस स्मार्टफोन की कीमत केवल 19,999 रुपये रखी है। डिवाइस दो कलर ऑप्शन, ग्लोइंग ग्रीन और मिस्ट्री ब्लैक में आता है। इसकी बिक्री ओप्पो स्टोर्स, फ्लिपकार्ट, अमेजन और रिटेल स्टोर्स से 28 अक्टूबर से होगी। आईसीआईसीआई, एसबीआई, कोटक, आईडीएफसी, बैंक ऑफ बड़ौदा बैंक के ग्राहकों को 4,000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगा और 9 महीने की नो कॉस्ट ईएमआई का विकल्प भी मिलेगा। कंपनी पुराने ग्राहकों को 4,000 रुपये का अतिरिक्त एक्सचेंज बोनस दे रही है।
OPPO A79 5G के फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस
फोन में 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ 6.72 इंच की फुल-एचडी प्लस एलसीडी डिस्प्ले दी गई है जो 650 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आती है। खास बात ये है कि Oppo की ऑल डे AI आई प्रोटेक्शन आंखों को थकान और तनाव से बचाने में मदद करती है। डिस्प्ले वाइडवाइन एल1 प्रमाणन के साथ भी आता है, जो इसे Amazon Prime Video और Netflix जैसे ऐप से एचडी वीडियो सामग्री देखने के लिए सक्षम बनाता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए ओप्पो ए79 5जी में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 6020 चिपसेट का इस्तेमाल हुआ है। फोन में वैसे तो 8 जीबी रैम है लेकिन 8 जीबी वर्चुअल रैम की मदद से रैम को 16 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।
OPPO A79 5G का कैमरा सेटअप और बैटरी बैकअप
OPPO A79 5G में डुअल कैमरा सेटअप है, जिसमें 50MP ISOCELL JN1 प्राइमरी कैमरा AI तकनीक के सटक काम करता है और 2MP पोर्ट्रेट कैमरा लेंस लगा है। वहीं, सेल्फी के लिए 8MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। OPPO A79 5G में 33W SUPERVOOC चार्जिंग के साथ 5,000mAh की बड़ी बैटरी है जो 30 मिनट के भीतर डिवाइस को 51% तक चार्ज कर देती है। ब्रांड का दावा है कि मोबाइल को 5 मिनट चार्ज कर 2.6 घंटे टेक्स्टिंग या सोशल मीडिया उपयोग और 1.4 घंटे वीडियो स्ट्रीमिंग अनुभव मिल सकता है।
ये भी पढ़ें : OPPO A18 : ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हुआ OPPO A18, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस