SA vs PAK Highlights : विश्व कप के 26वें मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका ने पाकिस्तान को 1 विकेट से हरा दिया। शुक्रवार को चेन्नई में खेला गया ये मुकाबला बेहद ही रोमांचक रहा। पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 46.4 ओवर में सभी विकेट खोकर 270 रन बनाए थे। इसके जवाब में दक्षिण अफ्रीका ने 47.2 ओवर में नौ विकेट खोकर 271 रन बना लिए और एक विकेट से मैच अपने नाम किया। इस मैच में जीत के साथ दक्षिण अफ्रीका की टीम अंक तालिका में शीर्ष पर पहुंच गई है। वहीं, पाकिस्तान के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे लगभग बंद हो चुके हैं। पाकिस्तान की टीम को अब भाग्य ही आगे बढ़ा सकता है। उसे दूसरे टीमों पर निर्भर रहना होगा। इस मैच में पाकिस्तान की गेंदबाजी काफी खराब रही और अंत में एक विकेट चटकाने में असफल रहे।
पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान की टीम
पाकिस्तान की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। पाक टीम ने 46.4 ओवर में अपने सभी विकेट गंवाकर 270 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान के लिए कप्तान बाबर आजम ने 50 रन, सऊद शकील ने 52 रन और शादाब खान ने 43 रन का योगदान दिया। वहीं, साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों ने शानदार गेंदबाजी की। तबरेज शम्सी को सबसे ज्यादा 4 विकेट लिए। वहीं, मार्को यान्सेन को 3 विकेट मिले। इसके अलावा गेराल्ड कोएत्जी ने 2 और लुंगी एनगिडी 1 विकेट लेने में कामयाब रहे।
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका की टीम
लक्ष्य का पीछा करते हुए साउथ अफ्रीका ने तेज शुरुआत की। क्विंटन डिकॉक और कप्तान टेम्बा बावुमा ने तेज बल्लेबाजी करते हुए पहले तीन ओवर में 30 रन बना डाले। हालांकि, 24 रन बनाकर डिकॉक पवेलियन लौट गए। बावुमा 28 रन बना सके। अफ्रीका के लिए एडन मार्करम ने सर्वाधिक 91 रन की पारी खेली। केशव महाराज (10*) ने विनिंग शॉट खेला। पाकिस्तान तेज गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया। शाहीन अफरीदी को 3 विकेट मिले, तो हारिस रऊफ, मोहम्मद वसीम जूनियर और उसमा मीर को 2-2 विकेट मिले। इस हार के चलते पाकिस्तान, सेमीफाइनल की दौड़ से लगभग बाहर हो गया है।
ये भी पढ़ें : FIFA World Cup 2022: लियोनल मेसी और माराडोना की जर्सी समेत फुटबॉल से जुड़ी 55 चीजों की होगी नीलामी