Thursday, November 21, 2024
MGU Meghalaya
HomeखेलIND vs AUS T20 : सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान,...

IND vs AUS T20 : सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, मैथ्यू वेड होंगे कप्तान

IND vs AUS T20 : विश्व कप के बाद भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी जिसके लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान किया जा चुका है। 23 नवंबर से इस श्रृंखला की शुरुआत होगी जहां कंगारु टीम का कमान मैथ्यू वेड संभालेंगे। टी20 सीरीज के लिए इस 15 सदस्यीय स्कवॉड में टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस जैसे दिग्गज क्रिकेटरों का नाम शामिल है। गौरतलब है कि फिलहाल भारत की अगुवाई में वनडे विश्व कप खेला जा रहा है। लीग मुकाबले में सभी टीमों ने लगभग 6 मैच खेल लिए हैं। हालांकि, भारतीय टीम अभी पांच मुकाबले ही खेली है।

IND vs AUS T20 : सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान

कब और कहां खेले जाएंगे सभी पांच मैच

इस पांच टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलिया की टीम भारत में आएगी। पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापटनम में खेला जाएगा। उसके बाद दोनों टीमें 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम जाएगी जहां वो अपने दूसरे मुकाबले खेलेंगी। तीसरा मुकाबला 28 को गुवाहाटी, चौथा 1 दिसंबर को नागपुर तथा अंतिम मुकाबला 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेलेगी। सभी मैच भारतीय समयानुसार शाम सात बजे से खेले जाएंगे।

भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया टी20 सीरीज शेड्यूल

  1. 23 नवंबर: पहला टी20 (विशाखापटनम)
  2. 26 नवंबर: दूसरा टी20 (तिरुवनंतपुरम)
  3. 28 नवंबर: तीसरा टी20 (गुवाहाटी)
  4. 1 दिसंबर: चौथा टी20 (नागपुर)
  5. 3 दिसंबर: पांचवां टी20 (हैदराबाद)

भारत के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए ऑस्ट्रेलियाई टी20 टीम

मैथ्यू वेड (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, शॉन एबॉट, टिम डेविड, नाथन एलिस, ट्रेविस हेड, जोश इंग्लिस, स्पेंसर जॉनसन, ग्लेन मैक्सवेल, तनवीर सांघा, मैथ्यू शॉर्ट, स्टीव स्मिथ, मार्कस स्टोइनिस, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा।

ये भी पढ़ें : India Mobile Congress 2023 : पीएम मोदी ने इंडिया मोबाइल कांग्रेस के 7वें संस्करण का किया उद्घाटन

- Advertisment -
Most Popular