Mahua Moitra Controversy : तृणमूल कांग्रेस (TMC) की सांसद महुआ मोइत्रा (Mahua Moitra) इन दिनों काफी चर्चा में बनी हुई हैं। उनकी कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं जिसके कारण उनपर तरह तरह के आरोप लग रहे हैं। महुआ का कहना है कि ये बीजेपी की चाल है जो निजी फोटो को गलत तरीके से हवा दे रही है। ये तब और चर्चा में आ गईं जब कांग्रेस सांसद शशि थरूर के साथ उनकी फोटो सोशल मीडिया पर छा गई। एक तस्वीर में वह कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ नजर आ रही हैं और एक अन्य तस्वीर में उनके हाथ में सिगार दिखाई दे रहा है। कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने तृणमूल कांग्रेस सांसद महुआ मोइत्रा के साथ वायरल हो रहीं अपनी तस्वीरों को लेकर बयान दिया है। थरूर ने तस्वीरें वायरल करने की हरकत को निम्न स्तर की राजनीति बताया है।
फोटो वायरल करना बेहद निम्न स्तर की राजनीति – थरूर
दरअसल, केरल के कोट्टायम में मीडिया से बातचीत के दौरान थरूर ने कहा कि फोटो वायरल करना बेहद निम्न स्तर की राजनीति है। उन्होंने कहा,’फोटो जन्मदिन सेलिब्रेशन के मौके पर ली गईं। लेकिन मेरे लिए वह बच्ची जैसी ही हैं। वह मुझसे 10 से 20 साल छोटी हैं। थरूर के कहा कि जन्मदिन की सेलिब्रेशन पार्टी में 15 लोग मौजूद थे। मेरी बहन को भी आमंत्रित किया गया था, और वह उपस्थित भी थीं हालाँकि, कुछ लोगों ने जानबूझकर दूसरों को हटा दिया और फोटो को गुप्त मीटिंग की तरह प्रस्तुत किया। जो भी सोच रहा है कि तस्वीरें गुप्त मीटिंग की हैं, उसे यह भी सोचना चाहिए कि फोटो किसने खींची होंगी।’
वायरल फोटो पर महुआ का एक्स पर जवाब
आपको बता दें कि इससे पहले महुआ भी वायरल फोटो को लेकर एक्स पर ट्वीट कर चुकी है। महुआ ने एक्स पर एक पोस्ट में लिखा था, ‘बीजेपी की ट्रोल सेना द्वारा सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही मेरी कुछ निजी तस्वीरों को देखकर सबसे ज्यादा खुशी हुई। मुझे सफेद ब्लाउज की तुलना में हरे रंग की पोशाक ज्यादा पसंद है। बंगाल की महिलाएं जीवन जीती हैं। झूठ नहीं बोलतीं।’ इसके साथ ही अपनी एक पोस्ट पर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा, ‘मैं धूम्रपान नहीं करती। मुझे सिगरेट से गंभीर एलर्जी है। मैं सिर्फ एक दोस्त का सिगार लेकर मजाक कर रही थी। हालांकि, अब इसे एक्स से हटा दिया गया है। उनकी यह टिप्पणी उनकी कुछ निजी तस्वीरों के एक्स पर ऑनलाइन आने के बाद आई है, जिसमें वह कांग्रेस नेता शशि थरूर के साथ नजर आ रही थीं और उनके हाथ में सिगार भी था।
ये भी पढ़ें : The Kerala Story फिल्म को लेकर मचा बवाल, शशि थरूर ने दी चुनौती- दावा साबित करो और एक करोड़ ले जाओ…