Lav kush ramleela 2023 : दिल्ली के लाल किला मैदान में हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा रामलीला का मंचन किया जा रहा है 15 अक्टूबर को नवरात्रि के शुरुआत के साथ ही लाल किला मैदान में लव कुश कमेटी द्वारा रामलीला का आयोजन शुरू हो चुका है।
पहले दिन से लेकर अब तक राजनीति, फिल्म जगत और कई अन्य क्षेत्रों से जुड़े दिग्गज लवकुश रामलीला कमेटी के मंच पर पहुंच चुके है। इसी बीच लव कुश रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित की जा रही रामलीला के चौथे दिन केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी रामलीला देखने पहुंचे।
उनका स्वागत लव कुश रामलीला कमेटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष डॉ राजन चोपड़ा सौरभ गुप्ता समेत अन्य लोगों ने किया। इस दौरान डॉ. राजन चोपड़ा ने केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी से कई विशेष मुद्दे पर बातचीत भी की और अपना कीमती समय निकालकर लव कुश रामलीला पहुंचने के लिए उन्होंने केंद्रीय मंत्री का धन्यवाद भी किया।
बता दे कि इससे पहले केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी असम के राज्यपाल गुलाबचंद कटारिया तथा राजनीति एवं फिल्म जगत से जुड़े कई लोग लव कुश रामलीला देखने पहुंच चुके है। आपको बता दे कि केंद्रीय मंत्री अश्विनी चौबे लव कुश रामलीला में महर्षि विश्वामित्र का किरदार निभा रहे हैं।