Alastair Cook Retirement : इंग्लैंड के धूरंधर बल्लेबाज एलिस्टर कुक ने क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास का ऐलान कर दिया है। गौरतलब है कि इंटरनेशनल क्रिकेट से कुक ने साल 2018 में ही रिटायरमेंट ले लिया था। लेकिन अब वह क्रिकेट के किसी भी फॉर्मेट में खेलते हुए नजर नहीं आएंगे। इसका मतलब ये है कि कुक अब घरेलू फॉर्मेट में भी क्रिकेट नहीं खेलेंगे। कुक इंग्लैंड के सबसे दिग्गज खिलाड़ियों की सूची में शुमार हैं। कुक ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में 12000 से भी ज्यादा रन बनाए हैं। इसके साथ ही कई अहम मैच और ट्रॉफी अपनी टीम को जिताई है। उनका क्रिकेट में योगदान काफी है खासकर टेस्ट क्रिकेट में जो उस फॉर्मेट के दिग्गज माने जाते हैं।
क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं था – कुक
कुक ने बयान में कहा कि क्रिकेट को अलविदा कहना आसान नहीं है। क्रिकेट मेरे लिए मेरे काम से भी बढ़कर है। इसके कारण में उन स्थानों पर भी गया जहां जाने के बारे में मैंने सपने में भी नहीं सोचा था। इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज ने अपने बयान में कहा, ‘आज मैं अपने संन्यास और एक पेशेवर क्रिकेटर के रूप में अपने करियर के अंत की घोषणा कर रहा हूं। इस खेल को अलविदा कहना आसान नहीं है। दो दशकों से अधिक समय से क्रिकेट मेरे लिए बहुत ज्यादा अहम रहा है। इसने मुझे उन स्थानों का अनुभव करने की अनुमति दी जहां मैंने कभी सपने में भी नहीं सोचा था कि मैं जा पाऊंगा, उन टीमों का हिस्सा बनूंगा जिन्होंने ऐसी चीजें हासिल की हैं जो मैं कभी नहीं कर सकता था। सबसे महत्वपूर्ण बात, गहरी दोस्ती बनाई जो ताउम्र रहेगी।’
कुक ने आगे लिखा, ‘आठ साल के लड़के से, जो पहली बार विकम बिशप्स अंडर-11 के लिए खेला था, से लेकर अब तक मैं गर्व के साथ दुख वाली अजीब भावना के साथ ये घोषणा कर रहा हूं। हालांकि मैं अविश्वसनीय रूप से खुश हूं।’
भारत के खिलाफ किया था इंटरनेशनल क्रिकेट में डेब्यू
38 वर्षीय बाएं हाथ के बल्लेबाज कुक सबसे शानदार इंग्लिश क्रिकेटरों में से एक माने जाते रहे हैं। इसके साथ ही उन्हें अपने समय के सबसे बेहतरीन रेड-बॉल बल्लेबाजों में से एक के रूप में गिना जाता रहा है। कुक ने अपना अंतरराष्ट्रीय डेब्यू 2006 में भारत के खिलाफ नागपुर में किया था और अपना आखिरी मैच भी भारत के खिलाफ सितंबर 2018 में द ओवल में खेला था। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में सर्वाधिक रन बनाने का रिकॉर्ड एलेस्टेयर कुक के नाम दर्ज है। उन्होंने इंग्लिश टीम के लिए 2006 से 2018 के बीच 161 मुकाबले खेले। इस बीच उनके बल्ले से 291 पारियों में 45.35 की औसत से 12472 रन निकले। टेस्ट में उनके नाम कुल 33 शतक और 57 पचास हैं। वही वनडे क्रिकेट की बात करें तो 92 वनडे मैचों में कुक के नाम 3204 रन हैं। कुल 5 शतक और 19 अर्धशतक हैं।
World Cup 2023 | IND vs PAK मुकाबले में क्या रहने वाला है खास, पूरी जानकारी मिलेगी यहां